AOC RECRUITMENT 2023 आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स भर्ती नोटिफिकेशन जारी आवेदन 6 फरवरी से शुरू

AOC RECRUITMENT 2023 आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स भर्ती का 1793 पदों पर नोटिफिकेशन जारी आवेदन 6 फरवरी से शुरू: आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स भर्ती 2023 का शॉट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स भर्ती 2023 के तहत कुल 17 सत्र में पदों पर भर्ती की जाएगी यूसी रिक्वायरमेंट 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

AOC RECRUITMENT 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा दी गई है। हमारे द्वारा आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 फरवरी से 26 फरवरी 2023 तक किए जा सकते हैं। अभ्यर्थी आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने से पूर्व अधिकारी की नोटिफिकेशन जरूर देखें।

AOC RECRUITMENT 2023 NOTIFICATION –

आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स भर्ती 2023 में फायरमैन के लिए 544 पद और ट्रेड्समैन मेट के लिए 1249 पर रखे गए हैं। इस प्रकार यह भर्ती कुल 1793 पदों के लिए आयोजित की जा रही है आर्मी ऑर्डिनेंस क्रॉप्स भर्ती 2030 के लिए ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, आर्मी ऑर्डिनेंस क्रॉस भर्ती 2030 के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 फरवरी 2023 से शुरू हो रही है|

जबकि इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 फरवरी 2030 रखी गई है आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थी अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के 21 दिनों के अंदर आवेदन कर सकता है। AOC रिक्वायरमेंट 2030 के लिए योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं सभी जानकारी नीचे दी गई है अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

AOC RECRUITMENT 2023 State Wise –

आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स भर्ती 2030 के लिए स्टेट वाइज पदों की संख्या इस प्रकार की गई है –

RegionState / UTFiremanTradesman Mate
EasternAssam, Nagaland, Arunachal Pradesh69139
WesternDelhi, Punjab, Himachal Pradesh, Haryana71430
NorthernJammu & Kashmir, Ladakh119181
SouthernMaharashtra, Telangana, Tamilnadu111206
South WesternRajasthan, Gujarat89164
Central WestMP, UP, Uttarakhand, Rajasthan3966
Central EastSikkim, Jharkhand, West Bengal4663

Also Read: राजस्थान सरकारी जॉब ,योजना , शिक्षा समाचार WhatsApp Group Link 2023, WhatsApp Group 2023 Sarkari Job Yojana Group

AOC RECRUITMENT 2023 Overview –

Recruitment OrganizationIndian Army Ordnance Corps (AOC)
Post NameFireman/ Tradesman Mate
Advt No.AOC Group C Civilian Recruitment 2023
Total Posts1793 Posts
Salary/ Pay ScaleRs. 5200- 20000/- with Grade Pay Rs 2800/-
Job LocationAll India Service Liability (AISL)
Start Form6 February 2023
Last Date Form26 February 2023
Mode of ApplyOnline
CategoryAOC Recruitment 2023
Official Websiteaocrecruitment.gov.in

AOC RECRUITMENT 2023 Application Fee –

आर्मी ऑफिसर क्रॉप्स भर्ती 2023 में सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस भर के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है।

• UR / OBC / EWS: Rs. 0/-


• SC / ST / PWD : Rs. 0/-

AOC RECRUITMENT 2023 Age Limit –

आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स पार्टी 2023 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तक रखी गई है इस भर्ती में आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि को आधार मानकर की जाएगी। इसके अलावा ओबीसी एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है –

• Minimum Age : 18 Years


• Maximum Age : 25 Years

Also Read: ACCIDENTS AT SEA OR PORT HOUSTON ,YOU NEED A MARITIME LAWYER

AOC RECRUITMENT 2023 Educational Qualification –

आर्मी ऑर्डिनेंस क्रॉप्स भर्ती 2030 के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा पास होना चाहिए।

AOC RECRUITMENT 2023 Vacancy Details –

आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स भर्ती 2030 के लिए category-wise पदों की संख्या इस प्रकार रखी गई है –

CategoryTradesman MateFiremanNo. of Post
UR508222508
EWS12454178
OBC337147484
SC18781268
ST9340133
Total12495441793

AOC RECRUITMENT 2023 Selection Process –

आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स भारती 2023 के लिए अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल या स्किल टेस्ट, रिटन एग्जाम, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के आधार पर किया जाएगा।

• Written Exam


• Physical Efficiency & Measurement Test ( PE&MT)


• Document Verification


• Medical Examination

AOC RECRUITMENT 2023 Exam Pattern –

• आर्मी ऑर्डिनेंस क्रॉप्स भर्ती में 2023 में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव और वस्तुनिष्ठ यानी ओ एम आर शीट आधारित होंगे।


• परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। लेकिन विकलांग अभ्यर्थियों को 20 मिनट का एक्स्ट्रा समय दिया जाएगा।


• परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग के 50 प्रश्न न्यूमैरिक एप्टिट्यूड के 25 प्रश्न, जनरल इंग्लिश के 25 प्रश्न और जनरल अवेयरनेस के 50 प्रश्न होंगे|


• परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा पेपर कुल 150 अंकों का होगा।


• परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग 1/4 भाग यानी 0.25 अंक रखी गई है।


• सामान्य अंग्रेजी को छोड़कर प्रश्न पत्र हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में होंगे।

Also Read: चेहरे पर से काले दाग धब्बे कैसे हटाएँ , अपनाएं ये घरेलू उपचार: How To Remove Dark Spots From Face

How to Apply AOC RECRUITMENT 2023-

आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। AOC RECRUITMENT 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है अभ्यार्थी नीचे दी गई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस से फॉलो करते हुए आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स भर्ती 2030 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

• सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।


• इसके बाद आपको होम पेज पर रिक्वायरमेंट सेक्शन पर क्लिक करना है।


• फिर आपको एओसी रिक्वायरमेंट 2023 पर क्लिक करना है।


• इसके बाद यूसी रिक्वायरमेंट 2023 की ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।


• फिर अभ्यार्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।


• इसके बाद अभ्यार्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।


• फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिगनेचर अपलोड करने हैं।


• आवेदन फॉर्म पूरा बनने के बाद उसे फाइनल सबमिट कर देना है।


• अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल लेना है।

AOC Recruitment 2023 Important Links

Start AOC Recruitment 20236 February 2023
Last Date Online Application form26 February 2023
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Join TelegramClick Here
Check All Latest JobsSarkaariexam.in

AOC Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

आर्मी ऑर्डिनेंस क्रॉप्स भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन 6 फरवरी से 26 फरवरी 2023 तक 

AOC Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *