happy christmas shayari hindi

खुशियाँ ही खुशियाँ हो आपके चारों ओर,

गम का अँधेरा हो आपसे कोसों दूर,

आपके परिवार को मिले हमारी तरफ से खुशिया भरपूर,

क्रिसमस पर बरसे आपके परिवार पर नूर…

Merry Christmas

हर साल आता हैं,

आप सभी को खुशियाँ दे जाता हैं,

इस साल आपको वो सब मिले

जो आप सभी का  दिल चाहता हैं…

Merry Christmas

आपकी सभी की आँखों में सजे हो जो भी सपने,

और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएँ,

ये क्रिसमस उन्हें सच कर जाएँ,

आप के लिए हैं हमारी यही शुभकामानाएं…

Merry Christmas

लो आ गया जिसका बेसब्री से था इन्तजार,

सब मिल के बोलो मेरे यार,

दिसम्बर  लाया है आपके लिए क्रिसमस बहार,

मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार…

Happy Christmas

खुदा से क्या मांगू आपके वास्ते,

सदा खुशियाँ हो आपके रास्ते,

हंसी आपके चेहरे पर रहे इस तरह,

ख़ुशबू ओर फूल का साथ हो जिस तरह.

Merry Christmas

चाँद ने  चाँदनी बिखेरी हैं,

और तारों ने आसमां को सजाया हैं,

देखो उपहार खुशियों का  क्रिसमस है लाया 

स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता खुशियां लाया हैं…

Happy Christmas

देवदूत बनके कोई फरिश्ता आएगा,

सारी आशाएं आपकी पूरी करके जाएगा,

क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,

तौफे खुशियों के दे जाएगा…

Merry Christmas

हर जगह छाई  है ख़ुशी की बहार,

मुबारक  आपको क्रिसमस मेरे यार…

Merry Christmas

सबके दिलो में हो सबके लिए प्यार

आने वाला हर दिन आपके लिय लाये खुशियों का त्यौहार

इस उम्मीद के साथ आओ भूलकर सारे गम

क्रिसमस का हम सब खुश दिल से करे वेलकम

Merry Christmas

ना पत्र भेज रहा हूँ

ना कोई गुलदस्ता भेज रहा हूँ

सिर्फ सच्चे दिल से आपको

क्रिसमस की शुभकामनाएं भेज रहा हूँ.

Merry Christmas

Christmas Shayari 2022

प्रभु यीशु के पवित्र पर्व पर

क्रिसमस की आप सभी को बधाई,

Merry Christmas

सदा दूर रहो गम की परछाइयों आप से,

सामना ना हो आप का  कभी तन्हाइयों से,

हर अरमान हर सपना पूरा हो आपका,

यही दुआ हैं दिल की गहराइयों से…

Merry Christmas

गुल को उसका गुलशन मुबारक,

चाँद को उसकी चाँदनी मुबारक,

शायर को उसकी शायरी मुबारक,

आपको हमारी तरफ से क्रिसमस मुबारक…

Merry Christmas

Merry Christmas

Christmas Poem in Hindi | 

क्रिसमस पर कविता हिंदी में

क्रिसमस आया क्रिसमस आया,

बच्चों का है मन ललचाया,

सांता क्लाज आयेंगे,

नये खिलौने लायेंगे,

सांता क्लाज ने दी आवाज,

राजू आओ, पिंकी आओ,

बबलु आओ, राम आओ,

यीशु की ये याद का दिन हैं,

बच्चों का ये प्यार का दिन हैं…

New Christmas Shayari

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,

सितारों ने आसमान से हमारा सलाम भेजा है,

मुबारक हो आपको हमारी तरफ से क्रिसमस का त्यौहार

ये पैगाम हमने केवल आपको भेजा है.

आपको और आपके पूरे परिवार को क्रिसमस की बधाई

जमीन ने आसमान से कहा,

सूरज ने संसार से कहा,

चाँद ने चांदनी से कहा और

मैने आप से कहा Merry Christmas.

क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार,

जीवन में लायें खुशियाँ आपके अपार,

सांता क्लाज आये आपके द्वार,

शुभकामना हमारी करे स्वीकार…

Merry Christmas

भुला दो अपना गुजरा हुआ कल,

दिल में बसाओ आने वाला कल,

हँसो और हंसाओ, चाहे जो भी हो पल,

खुशियाँ लेकर आएगा आने वाला कल…!!!

Merry Christmas

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *