Competitive exam most important question
जैसा की हम सभी जानते हैं, सामान्यज्ञान या सामान्य अध्ययन अधिकतर प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी और निर्णायक माना जाता है. चुकी इस सेक्शन के कोइ निश्चित दायरा न होने के कारण, प्रतियोगियों को इसमें काफी कठनाई का सामना करना पड़ता है. इन्हें ध्यान में रखते हुए टीम एडुडोज ने जनरल नॉलेज के अंतर्गत पूछे जाने वाले अति महत्त्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह ऑनलाइन प्रस्तुत किया है. इन ऑनलाइन टेस्ट का मकसद आपकी कमियों को मापना नहीं है. ये ऑनलाइन टेस्ट आपको एक अबसर देता है अपने कमजोर सेक्शन को उजागर कर उसपर और अधिक ध्यान देने का. यह भी पढ़े Latest Government Jobs
एडुडोज सामान्यज्ञान ऑनलाइन टेस्ट में वेसे प्रश्नों का संग्रह है जिनके पूछे जाने की संभावना किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में होती है. यहाँ प्रत्येक टॉपिक में कई टेस्ट क्विज दिए गये हैं, जिनकी तैयारी किसी भी सामान्यज्ञान या सामान्य जानकारी की परीक्षा के लिए बेहद जरूरी हैं.
#1. Q1. साइक्लिंग का खेल परिसर क्या कहलाता है
#2. Q2. मुक्केबाजी का परिसर क्या कहलाता है
#3. Q3. निशानेबाजी और तीरंदाजी का खेल परिसर किस नाम से जाना जाता है
#4. Q4. घुड़सवारी का खेल परिसर किस नाम से जाना जाता है
#5. Q5. स्केटिंग खेले जाने वाले स्थान को कहा जाता है
#6. Q.6 कबीर के गुरु कौन थे
#7. Q.7 “राष्ट्रीय वयोश्री योजना ” का शुभारम्भ कब किया गया
#8. Q.8 वह संविधान संशोधन जिसके तहत GST पारित किया गया
#9. Q.9 वर्तमान में राज्यसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है
#10. Q.10 वर्मीकम्पोस्टिंग किससे की जाती है
#11. Q.11 निम्न में से कौनसा दर्रा पश्चिमी घाट पर्वतमाला में स्थित नहीं है
#12. Q.12 स्वामी विवेकानन्द का मूल नाम क्या था
#13. Q.13 भिलाई लौह-इस्पात संयंत्र की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई है
#14. Q.14 कौन-सी अक्षांश रेखा भारत के मध्य से गुजरती है
#15. Q.15 तेलों के हाइड्रोजनीकरण में प्रयुक्त उत्पेरक है
#16. गोविंद सागर झील कहां स्थित है ?
#17. भारत में विशालतम लैगून निम्न में से कौन सा है?
#19. पुलिकट झील कहां स्थित है ?
Join WhatsApp Group:- Click Here
Join Telegram Channel:- Click Here