Competitive Exam Most Important Question

Competitive Exam Most Important Question

Q. भारत के संविधान का अनुच्छेद 1 भारत को घोषित करता है

राज्यों का संघ

Q.  संविधान सभा को अंत्येष्टि को अंतिम रूप देने में कितना समय लगा?

2 साल 11 महीने 18 दिन

Q.  दुनिया का सबसे बड़ा द्वीप

ग्रीनलैंड

Q.  भारत और चीन के बीच बोर्डर लाइन

मैकमोहन

Q. भारत और अफगानिस्तान के बीच की बोर्डर लाइन

डूरंड रेखा

Q. मुगल वंश का संस्थापक कौन था?

बाबर

Also Read: Live Match की एडटिंग कैसे होती ?

Q.  निम्नलिखित में से कौन-सी भाषाएँ हाल ही में प्राचीन भाषाएँ (Classical language) घोषित की गई है?

कन्नड़ एवं तेलुगू

Q. भारत में पहली पंचवर्षीय योजना कब शुरू की गई थी?

1 अप्रैल, 1951

Q. एक इंसान में सबसे बड़ी हड्डी?

जांध

Q. मानव शरीर में किस ग्रंथि को मास्टर ग्रंथि कहा जाता है?

पिट्यूटरी

Q. निम्नलिखित में से किसका उपयोग परमाणु रिएक्टरों में मॉडरेटर के रूप में किया जाता है?

ग्रेफाइट

Q. मायोपिक नेत्र के लिए, दोष ठीक हो जाता है

अवतल लेंस

Q. भारत और चीन ने ‘पंचशील संधि’ पर हस्ताक्षर किए

1954

Q. मानव में सबसे छोटी हड्डी कौन सी है?

स्टेपीज़

Q. फारेनहाइट और सेल्सियस पैमाने पर तापमान किस तापमान पर smAN होता है?

-40 डिग्री

Q. कंप्यूटर के आविष्कार से कौन संबंधित है?

बैबेज

Q.  निम्नलिखित में से कौन-से राज्य ने उर्दू को अपनी सरकारी भाषा के रूप में स्वीकृति प्रदान की है?

जम्मू-कश्मीर

Q.  भारतीय भाषाओं में हिन्दी के बाद विश्व की कौन-सी भाषा अधिकतम बोली जाती है?

बांग्ला

Q.  प्राचीन भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी लिपि दायीं ओर से बायीं ओर लिखी जाती थी?

खरोष्ठी

Q.  दूरदर्शन का दैनिक राष्ट्रीय कार्यक्रम किस वर्ष आरंभ किया गया?

1972 ई.

Q.  गुलाम वंश का संस्थापक कौन था?

कुतुब दिनैबक कान

Q. किस स्थान को दक्षिण भारत का मैनचेस्टर कहा जाता है?

कोयंबटूर

Q. भोपाल त्रासदी के दौरान जारी गैसः

मिथाइल आइसोथियोसाइनेट है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *