D.EL.ED 1st Year Result Kaise Dekhe | Rajasthan Bstc 1st Year Result 2021

आप सभी साथियों को Diploma in Elementary Education ( D.EL.ED ) प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम जारी होने पर बहुत-बहुत बधाई । 
D.EL.ED. प्रथम वर्ष की परीक्षा का परिणाम कार्यालय पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान , बीकानेर द्वारा जारी कर दिया गया है जो शालादर्पण की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हो गया है । अब परीक्षा परिणाम व्यक्तिगत उपलब्ध रहेगा , अब पहले की तरह D.EL.ED. परीक्षा का परिणाम पहले की तरह परीक्षा का रोल नंबर डालकर देखा जा सकता इसके लिए आपको शाला दर्पण पोर्टल पर लॉगिन करना होगा यह शाला दर्पण पोर्टल पर विद्यार्थी के लॉगिन आई.डी. पर उपलब्ध रहेगा इसमें प्रत्येक व्यक्ति सिर्फ अपना ही रिजल्ट देख सकता है। लेकिन यह नई व्यवस्था कुछ विधार्थियों के लिए परेशानी का सबब बन गई है , अब आप भी यह जानना चाहते हो की bstc या D.EL.ED का रिजल्ट किस प्रकार देखा जाए तो हम आगे इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की रिजल्ट किस प्रकार देखा जाता है ?

D.EL.ED 1st Year Result Kaise Dekhe ?

रिजल्ट देखने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है इसके लिए आपको सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक से शाला दर्पण की Offical Website पर जाना होगा इसके बाद आपको वहाँ पर Username , Passward और Captcha Code अंकित करना होगा उसके बाद शालादर्पण पर आपकी ID खुल जायेगी। 

bstc 2nd year result  bstc 2nd year result 2021 rajasthan bstc 2nd year result 2021 kaise dekhe rajasthan bstc 2nd year result bstc 2nd year exam result bstc 2nd year exam result 2021 rajasthan bstc 2nd year result 2021

इसके बाद आप चित्र में दिखाए गए अनुसार Result के ican पर क्लिक करने पर आपका रिजल्ट आपके सामने आ जायेगा। 

Username or Passward Kaise Prapt Kare ?

अगर आपके पास यूजर नेम और पासवर्ड नहीं है या आप अपना यूजर नेम और पासवर्ड भूल चुके हैं तो ऐसी स्थिति में आप नीचे दिए गए निर्देशो का पालन करते हुए आप अपना यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं ।

डीएलएड 2nd Year का रिजल्ट देखने के लिए विद्यार्थी को सबसे पहले शाला दर्पण की  लिंक पर क्लिक करना होगा और  जब आप इस लिंक पर क्लिक करोगे तो आपके सामने ऐसा पेज खुलेगा ।  

D.EL.ED 2nd Year Result Kaise Dekhe

शाला दर्पण की वेबसाइट पर जाने के बाद Login के नीचे Search Username का बटन होगा उस पर क्लिक करना होगा। अगर आपके मोबाइल में Login के बाद Search Username का बटन नहीं दिखाई देता है तो आपको अपने मोबाइल में दिखाए अनुसार क्लिक करना होगा। 


फिर उसके बाद Crome Browser में Desktop Site के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा फिर आपको Search Username का बटन दिखाई देगा। 
D.EL.ED 2nd Year Result Kaise Dekhe


इसके बाद Search Username पर क्लिक करने होगा। 

D.EL.ED 2nd Year Result Kaise Dekhe
इसके बाद आपको नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा –
bstc 2nd year result 2021 rajasthan
  1. सबसे आपको पहले का  District का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें जिस जिले में आपकी कॉलेज है उस जिले का नाम भरना है , जैसे मेरी सीकर जिले में कॉलेज है यहां पर सीकर का चयन करूंगा ।
  2. उसके बाद  दूसरा ऑप्शन Course लिखा है जिसमें आपको पहला ऑप्शन है D.EL.ED जो कि ज्यादातर विद्यार्थियों का होता है उसे सिलेक्ट करना है और अगर आप D.EL.ED संस्कृत से या फिर अल्प भाषा से कर रहे हो तो आप उस  पर क्लिक कीजिए ।
  3. उसके बाद Third ऑप्शन  Institute Name  का दिखाई देगा , उस पर क्लिक करते ही उस जिले की सारी डीएलएड / बीएसटीसी कॉलेजों की लिस्ट आ जाएगी जिस जिले का आपने पहले ऑप्शन में चयन किया है उस लिस्ट में से अपनी कॉलेज का चयन करें ।
  4. उसके बाद Admission Session पर क्लिक करें अगर आप First year के स्टूडेंट है तो 2019-20 का चयन करें और अगर आप secound year के स्टूडेंट है तो 2019-20 का चयन करें और अगर किसी वजह से आपकी डीएलएड 2 साल की जगह 3 साल की हो गई है तो आप 2017-18 वाले का चयन करें  जैसे अगर आप अगर आपका कोई पिछली बार secound year का एग्जाम बाकी रह गया हो या फिर बैक आई हो या  अन्य कोई भी कारण हो तो आप 2017-18 के ऑप्शन का चयन कर सकते हैं ।
  5. Candidate Name  में अब आपका नाम अंग्रेजी के जिस अक्षर से शुरू होता है  उसका पहला अक्षर टाइप करना होगा तो जैसे मेरा नाम अजय है मैं  A टाइप करूंगा ।
  6. एक Enter Captcha का  ऑप्शन होगा उसमे पास में दी गई picture में जैसा लिखा हुआ है वैसा का वैसा स्वयं भरना है ।
  7.  उसके बाद सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें और आगे बढ़े ।
bstc 2nd year result 2021 rajasthan
आगे:-
bstc year result rajasthan
सर्च पर क्लिक करने के बाद नीचे एक नई विंडो खुलेगी  और नई जानकारी सामने आ जाएगी जिसमें –
  • SR number 
  • candidate name 
  • father’s name 
  • mother’s name 
  • mobile
  • session
  • action 
 इन कॉलम में से अपने नाम के आगे एक्शन वाले कॉलम में दिए गए आइकन पर क्लिक करना होगा ।
bstc 2nd year result 2021 rajasthan
उसके बाद आपके सामने एक नया टैब ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर Enter करना होगा और Yes पर क्लिक कर दे ध्यान रहे कि मोबाइल नंबर वही Enter करना है जो आपके नाम के आगे दर्शाया गया है उसके बाद आपको उस मोबाइल नंबर पर एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें आपकी यूजर आईडी और पासवर्ड दिया गया होगा ।
Rajasthan D.EL.ED (BSTC)  Exam result 2021 | 1st 2nd Year BSTC result
इस यूजर आईडी और पासवर्ड को इस साइट पर Enter करने के बाद आप से Change Passward करने को कहेगा डालने जिसमें आप सबसे पहले ऑप्शन Old Passward में जो मैसेज में दिया गया था वह पासवर्ड Enter करें उसके बाद कोई नया पासवर्ड लगाएं लेकिन वह पासवर्ड कम से कम 8 अंकों का होना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 15 अंकों तक और उसमें पहला एक अक्षर अंग्रेजी का बड़ा अक्षर होना चाहिए और दूसरा छोटा अक्षर और कोई ना कोई एक अंक जरूर होना चाहिए जैसे –
Mxazk1234
★ क्या आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है ? सरकारी नौकरी से जुड़े सभी Updates और News Paper की  Pdf पाने के लिए हमारे Telegram group को ज्वाइन करें ! Join ✔️ rajkhabr

यह भी पढ़े – D.EL.ED 2nd Year Result Kaise Dekhe ?

Solved query in this article –
bstc 2nd year result 2021 , bstc 2nd year result  , bstc 2nd year result 2021 rajasthan , bstc 2nd year result 2021 kaise dekhe , rajasthan bstc 2nd year result , bstc 2nd year exam result , bstc 2nd year exam result 2021 , rajasthan bstc 2nd year result 2021 , bstc second year result , bstc 1st year 2nd year result , Bstc 2nd Result Dekhne ki Full Process , bstc 2nd year result 2021 kaise dekhe , bstc second year ka result kab tak aayega , d.el.ed 2nd year result , bstc 2nd year result saala darpan pa kasa check Kara , bstc second year result kasa check Kara , bstc result latest news today                                   

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *