✅ General knowledgeपुराना नाम – परिवर्तित नाम
◆ हबीबगंज रेलवे स्टेशन – अटल बिहारी वाजपेयी रेलवे स्टेशन
◆ फ़िरोजशाह कोटला स्टेडियम – अरुण जेटली स्टेडियम
◆ भोपाल मेट्रो रेल – राजा भोज
◆ बोगीबील पुल – अटल सेतू
◆ नया रायपुर – अटल नगर
◆ रोहतांग सुरंग (हिमाचल प्रदेश) – अटल सुरंग
◆ बुंदेल खण्ड एक्सप्रेस-वे – – अटल पथ
◆ हजरतगंज चौराहा – अटल चौक
◆ देवधर हवाई अड्डा (प्रस्ता.) – अटल बिहारी वाजपेयी हवाई अड्डा
◆ अलीगढ़ – – हरिगढ़
◆ अहमदाबाद – कर्णावती
◆ शिमला – श्यामला
◆ साहिबगंज हार्बर – अटल बिहारी वाजपेयी हार्बर
◆ अगरतला हवाई अड्डा – महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डा
◆ छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट – छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशल एयरपोर्ट
◆ कांडला बंदरगाह – – दीनदयालबंदरगाह
◆ साबरमती घाट – अटल घाट
◆ भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना – भामाशाह सुरक्षा कवच
◆ मुगल सराय रेलवे स्टेशन – प. दीनदयाल उपध्याय रेलवे स्टेशन
◆ बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन – अमर शहीद राजा नाहरसिंह मैट्रो स्टेशन
◆ गोरखपुर हवाई अड्डा – महायोगी गोरखनाथ हवाई अड्डा
𒊹EXTRA
⌨️ गवर्नर-जनरल और वायसराय की सूची
- वारेन हेस्टिंग्स 1773-85
- लॉर्ड कार्नवालिस 1786-93
- लॉर्ड वेलेस्ली 1798-1805
- लॉर्ड हेस्टिंग्स 1813-23
- लॉर्ड विलियम बेंटिक 1828-35
- लॉर्ड डलहौजी 1848-1856
- लॉर्ड कैनिंग 1856-62
•लॉर्ड लिटन 1876-80 - लॉर्ड रिपन 1880-84
- लॉर्ड कर्जन 1899-1905
- लॉर्ड चेम्सफोर्ड 1916–21
- लॉर्ड रीडिंग 1921-26
- लॉर्ड इरविन 1926-31
- लॉर्ड विलिंगडन 1931-36
- लॉर्ड लिनलिथगो 1936-44
- लॉर्ड वेवेल 1944-1947
- लॉर्ड माउंटबेटन 1947-1948
📖 सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्नोत्तर
Que : मनुष्य का हृदय [Human Heart] होता है ?
Ans – चार कोष्ठीय
Que : शरीर में गुणसूत्रों (Chromosomes) की संख्या पाई जाती है ?
Ans – 46
Que : शरीर का सबसे बड़ा अंग [Largest Organ] ?
Ans – त्वचा
Que : शरीर की सबसे बड़ी कोशिका ?
Ans – तंत्रिका तंत्र
Que : शरीर में अमीनों अम्ल [Amino Acids] की संख्या ?
Ans – 22
Que : शरीर में प्रतिदिन मूत्र [Urine] बनता है ?
Ans – 1.5 लीटर
Que : मूत्र दुर्गंध देता है, क्योंकि ?
Ans – यूरिया Urea के कारण
Que : मानव मूत्र (अम्लीय) का PH मान है ?
Ans – 6
Que : शरीर का सामान्य तापमान होता है ?
Ans – 98.6 डिग्री फेरेनहाइट ‘या’ 37 डिग्री सेल्सियस ‘या’ 310 केल्विन
Que : मानव शरीर में टीबिया [Tibia] नामक हड्डी पायी जाती है ?
Ans – पैरों में
Que : दाँतों और हड्डियों की संरचना के लिये आवश्यक तत्व है ?
Ans – कैल्सियम एवं फाॅस्फोरस
Que : रूधिर को थक्का जमने [Blood Clot] में सहायक होता है ?
Ans – प्लेटलेट्स Platelets
Que : मस्तिष्क तथा सिर के अध्ययन से संबंधित है ?
Ans – फ्रेनोलाॅजी Phrenology
Que : श्वसन के दौरान सर्वाधिक मात्रा में ली गई गैस होती है ?
Ans – नाइट्रोजन
Que : जीवित जीवाश्म [Abundant Gas] कौन होता है ?
Ans – साइकस
Que : मीनीमाता रोग किसके कारण होता है ?
Ans – जल में मरकरी के प्रदूषण से
Que : मानव त्वचा [Human Skin] का अध्ययन करने वाली विज्ञान क्या कहलाती है ?
Ans – डर्मेटोलाॅजी Dermatologist
Que : कीड़ों के अध्ययन करने वाली विज्ञान को कहा जाता है ?
Ans – एण्टोमोलाॅजी Entomology
Que : पित्त [Bile] किस अंग के द्वारा पैदा किया जाता है ?
Ans – यकृत Liver
Que : मानव शरीर में रूधिर बैंक [Blood Bank] का कार्य कौन करता है ?
Ans – तिल्ली Spleen
Que : शरीर में हीमोग्लोबिन [Hemoglobin] का कार्य होता है ?
Ans – आॅक्सीजन का परिवहन
Que : हीमोग्लोबिन [Hemoglobin] में क्या होता है ?
Ans – लोहा
Que : मानव शरीर में खून किसके उपस्थित के कारण नहीं जमता है ?
Ans – हिपेरिन Hiperin
Que : रूधिर के प्लाज्मा में किसके द्वारा एण्टीबाॅडी निर्मित होती है ?
Ans – लिम्फोसाइट Lymphocytes
Que : लाल रक्त कणिकाओं [RBC] का श्मसान कहा जाता है ?
Ans – प्लीहा को
Que : क्रेब्स चक्र [Krebs Cycle] में किसका संश्लेषण होता है ?
Ans – पाइरूविक अम्ल Pyruvic Acid
Que : मानव शरीर में यूरिया का निर्माण कहाँ होता है ?
Ans – यकृत
Que : रक्त की अशुद्धियाँ किस अंग में जाकर छनती है ?
Ans – वृक्कों में
Que : श्वसन की क्रिया कहाँ सम्पन्न होती है ?
Ans – माइट्रोकाॅण्ड्रिया
मुगल वंश के शासक व उनका शासन काल
══════════════════════
☬ बाबर
➜ 1526 से 1530 ई. (4 वर्ष)
☬ हुमायूँ
➜ 1530 से 1540 ई. और 1555 से 1556 ई.) (लगभग 11 वर्ष)
☬ अकबर
➜ 1556 से 1605 ई. (49 वर्ष)
☬ जहाँगीर
➜ 1605 से 1627 ई. (22 वर्ष)
☬ शाहजहाँ
➜ 1627 से 1658 ई. (31 वर्ष)
☬ औरंगज़ेब
➜ 1658 से 1707 ई. (49 वर्ष)
☬ बहादुरशाह प्रथम
➜ 1707 से 1712 ई. (5 वर्ष)
☬ जहाँदारशाह
➜ 1712 से 1713 ई. (1 वर्ष)
☬ फ़र्रुख़सियर
➜ 1713 से 1719 ई. (6 वर्ष)
☬ रफ़ीउद्दाराजात
➜ फ़रवरी 1719 से जून 1719 ई. (4 महीने)
☬ रफ़ीउद्दौला
➜ जून 1719 से सितम्बर, 1719 ई. (4 महीने)
☬ नेकसियर
➜ 1719 ई. (कुछ दिन)
☬ मुहम्मद इब्राहीम
➜ 1719 ई. (कुछ दिन)
☬ मुहम्मदशाह रौशन अख़्तर
➜ 1719 से 1748 ई. (29 वर्ष)
☬ अहमदशाह
➜ 1748 से 1754 ई. (6 वर्ष)
☬ आलमगीर द्वितीय
➜ 1754 से 1759 ई. (5 वर्ष)
☬ शाहआलम द्वितीय
➜ 1759 से 1806 ई. (47 वर्ष)
☬ अकबर द्वितीय
➜ 1806 से 1837 ई. (31 वर्ष)
☬ बहादुरशाह द्वितीय
➜ 1837 से 1858 ई. (21 वर्ष)
★ राष्ट्रीय विकास परिषद् का अध्यक्ष कौन होता है ? प्रधानमंत्री
★सिकंदर ने भारत पर कब आक्रमण किया ? 326 BC
★ भारत का संविधान कितने समय में तैयार हुआ ? 2 साल 11 मास 18 दिन
★भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य किस देश के संविधान से लिए गए हैं ?
सोवियत संघ(रुस)
★संविधान की किस धारा के अंतर्गत राज्यपाल किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करता है ? धारा 356
★ प्रोटोन की खोज किसने की थी ? रुदेरफोर्ड
★भारत में प्रथम परमाणु बिजलीघर कहाँ स्थापित किया गया ? तारापुर
★शान्तिनिकेतन की स्थापना किसने की ? रवीन्द्रनाथ टैगोर
★अर्थशास्त्र का नोबल पुरस्कार किस वर्ष शुरु हुआ ? 1969
★ गौतम बुद्ध द्वारा देह-त्याग की घटना क्या कहलाती है ? महापरिनिर्वाण
★ प्रथम बौध कौंसिल कब, कहाँ और किसके शासनकाल में हुई ? 483 BC, राजगृह, अजातशत्रु
★ सूर्य की सतह का तापमान कितना होता है ? 6000 डिग्री सेल्सिअस
★ सवाना घास के मैदान किस महाद्वीप में है ? अफ्रीका
★किस संविधान संशोधन द्वारा पंचायती राज व्यवस्था लागु की गयी ? 73वें
★राष्ट्रपति यदि इस्तीफा देना चाहे तो किसे सौंपेगा ? उपराष्ट्रपति
★ किस राज्य में लोकसभा की सर्वाधिक सीटें हैं ? 80, उत्तर प्रदेश
★भगवान महावीर का जन्म क0हाँ हुआ ? कुंडाग्राम (वैशाली)
★चौथी बौध कौंसिल कब, कहाँ और किसके संरक्षण में हुई ? 98 AD, कुंडलवन (कश्मीर), कनिष्क
★पृथ्वी अपनी धुरी पर कितने कोण पर झुकी है ? 23.5 डिग्री
★वायुमंडल में कार्बनडाइऑक्साइड की मात्रा कितनी है ? 0.03%
★ब्रॉड गेज रेलवे लाइन की चौड़ाई कितनी होती है ? 1.676 मी
- लेनिन की मृत्यु कब हुई ?
Ans – 1924 में - चार्ल्स प्रथम को फाँसी कब दी गई ?
Ans – 1649 में - भारत में Repo Rate कौन निर्धारित करता है ?
Ans – Reserve Bank Of India - वनस्पति विज्ञन के जनक कौन है ?
Ans – थियोफ्रेस्टस - सबसे बड़ी आँखें किस स्तनधारी प्राणी की होती है ?
Ans – हिरण - विश्व का सबसे बड़ा तेल भंडार रिजर्व कहाँ स्थित है ?
Ans – सऊदी अरब - महाभारत का प्रारंभिक नाम क्या था ?
Ans – जय संहिता - एंग्लो – मोहम्मद ओरिएंटल कॉलेज की स्थापना के लिए कौन उत्तरदाई था ?
Ans – सर सैयद अहमद खान - पानी के अंदर हवा का बुलबुला किस तरह बर्ताव करता है ?
Ans – एक अवतल लेंस - England में गृह युद्ध कब हुआ ?
Ans – 1642 में - जब किसी बॉडी का वेग दुगुना कर दिया जाता है तो उसके संवेग पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
Ans – संवेग दोगुना हो जाता है - कौन सा संविधान संशोधन के पश्चात बोड़ो और डोगरी भाषाएं आठवीं अनुसूची में शामिल की गई ?
Ans – 92nd Amendment - पॉलिटिक्स यानी राजनीति शब्द का सबसे पहले किसके द्वारा प्रयोग किया गया था ?
Ans – अरस्तू - कौन – सी रक्त वाहिकाएं साफ रक्त फेफड़ो से हृदय मे ले जाती है ?
Ans – फुफ्फुस शिरा - कंप्यूटर की स्पीड को मापने के लिए कौन सी यूनिट प्रयोग में लाई जाती है ?
Ans – MIPS - विश्व के किस देश में चाय की सर्वाधिक सबसे अधिक पैदावार होती है ?
Ans – China - काला ज्वार का संचार किस से होता है ?
Ans – सिकता मक्खी से - कोई हवाई जहाज एक समान रफ्तार से क्षैतिज उड़ान भर रहा है, और उसमें से एक बैग नीचे फेंका जाता है। वायु के प्रतिरोध को नजरअंदाज करते हुए जब बैग भूमि पर गिरेगा तब हवाई जहाज कहां होगा ?
Ans – बैग से आगे - एक अंतरराष्ट्रीय आंदोलन जिसका उद्देश्य पर्यावरण की समस्या से संबंध होकर विश्व को बचाना है ?
Ans – ग्रीनपीस - बरनौली का सिद्धांत किसके संरक्षण का kathan है?
Ans – रेखिक संवेग - भाषा के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन कब किया गया ?
Ans – 1952 में - बिना बुझे चूने का रासायनिक नाम क्या है ?
Ans – Calcium Oxide - किसका प्रयोग पौधों में खाद्यान्न का भंडार यानी स्टार्च तैयार करने के लिए मुख्यतः उपयोग किया जाता है ?
Ans – Carbon Dioxide & Nitrogen
24. “नेमसेक” पुस्तक के रचयिता कौन है ?
Ans – झुम्पा लहड़ी
- कौन सा शिलालेख प्रयाग प्रशस्ति के नाम से जाना जाता है ?
Ans – इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख