gk today current affairs quiz in hindi

current affairs जैसा की हम सभी जानते हैं, सामान्यज्ञान या सामान्य अध्ययन अधिकतर प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी और निर्णायक माना जाता है. चुकी इस सेक्शन के कोइ निश्चित दायरा न होने के कारण, प्रतियोगियों को इसमें काफी कठनाई का सामना करना पड़ता है. इन्हें ध्यान में रखते हुए टीम एडुडोज ने जनरल नॉलेज के अंतर्गत पूछे जाने वाले अति महत्त्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह ऑनलाइन प्रस्तुत किया है. इन ऑनलाइन टेस्ट का मकसद आपकी कमियों को मापना नहीं है. ये ऑनलाइन टेस्ट आपको एक अबसर देता है अपने कमजोर सेक्शन को उजागर कर उसपर और अधिक ध्यान देने का.

एडुडोज सामान्यज्ञान ऑनलाइन टेस्ट में वेसे प्रश्नों का संग्रह है जिनके पूछे जाने की संभावना किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में होती है. यहाँ प्रत्येक टॉपिक में कई टेस्ट क्विज दिए गये हैं, जिनकी तैयारी किसी भी सामान्यज्ञान या सामान्य जानकारी की परीक्षा के लिए बेहद जरूरी हैं. Read Also Pradhanmantri Matsya Sampda Yojana 2023: आखिर क्या है प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना

यदि आप GK Subhash Charan Sir WhatsApp Group Link 2023 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करना चाहते हैं. तो हमने GK Subhash Charan Sir WhatsApp Group Link 2023 व्हाट्सएप ग्रुप लिंक ऊपर उपलब्ध करवा दी है. आप ऊपर दिए गए लिंक से कोई भी एक व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त आप इन व्हाट्सएप ग्रुप को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं. जिससे कि उन्हें भी राजस्थान से जुड़ी समस्त भर्तियों की लेटेस्ट अपडेट समय से मिलती रहे. इन व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से हम राजस्थान की सभी लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स की अपडेट, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, आंसर की, सिलेबस और एग्जाम पैटर्न सहित सभी जानकारी उपलब्ध करवाते हैं.

Results

-
pass

fail

#1. भारत की खोज किसने की ?

#2. भारत की मानक समय रेखा कौन सी है ?

#3. अर्जुन पुरस्कार की शुरुआत किस वर्ष हुई ?

#4. मैग्सेसे पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय कौन थे ?

#5. भारत में वर्तमान में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं ?

#6. राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष किस दिन मनाया जाता है ?

#7. भारत का संवैधानिक मुखिया कौन होता है ?

#8. भारत में जिप्सम का सर्वाधिक उत्पादन निम्नलिखित में से किस राज्य में होता है ?

#9. ‘ बुली ‘ शब्द का प्ररोग किस खेल में किया जाता है ?

#10. आर्यसमाज की स्थापना कब की गयी थी ?

Finish

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *