Happy New Year Shayari 2023 | Happy New Year Shayari in Hindi

 आपका आने वाला साल हो नसीबो वाला 

सबसे पहले हमारी तरफ से हैप्पी न्यू ईयर 

 नया साल आपके जीवन में 

सारे सुखो को जन्म दे 

और दुःखों को मार दे 

नया साल मुबारक हो मेरे यार 

भुलाकर सारे दुःखों के पल को  
दिल में बसा लो आने कल को 
नया साल में मिले आपको उन्नति 
हैप्पी न्यू ईयर 2023

 इस नए साल में 

जो तुम चाहो वो आपका हो 

हर दिन गुजरे खूबसूरत 

कामयाबी चूमती रहे आपके कदम 

मुबारक हो आपको नया साल मुबारक 

 

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है

मुबारक हो आपको और आपके परिवार को नया साल

हमने सबसे पहले आपको भेजा है 

इस रिश्ते को यूंही बनाये रखना हमेशा 

दिल में यादों के दीपक को जलाये रखना

बहुत प्यारा सफ़र रहा इस साल का आपके साथ 

बस ऐसे ही साथ आगे भी बनाये रखना मेरे यार  

 

आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम

पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म

चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई

नव वर्ष 2023 की बहुत बहुत बधाई 

 

नए साल पर आज पापा को क्या उपहार दूँ

उपहार दूँ फूलों का या गुलाबो का हार दूँ

मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा

आपके ऊपर तो यह जिंदगी बार दूं

हैप्पी न्यू ईयर शुभकामनाये 



एक खूबसूरती, एक ताज़गी

एक सपना, एक सच्चाई

एक कल्पना, एक एहसास

एक आस्था, एक विश्वास

यही हैं एक अच्छे साल की शुरुआत


सबके लिए हो मंगलमय, नए वर्ष का

एक-एक पल,भविष्य स्वर्णिम और सुखद हो,

सबके लिए हो उज्जवल लिए नव वर्ष 2023

की हार्दिक शुभकामनाएं

Read also  

50+ Best Motivational stories in Hindi Pdf | सफलता प्रेरणादायक हिंदी कहानियां 2022

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *