आपका आने वाला साल हो नसीबो वाला
सबसे पहले हमारी तरफ से हैप्पी न्यू ईयर
नया साल आपके जीवन में
सारे सुखो को जन्म दे
और दुःखों को मार दे
नया साल मुबारक हो मेरे यार
भुलाकर सारे दुःखों के पल कोदिल में बसा लो आने कल कोनया साल में मिले आपको उन्नतिहैप्पी न्यू ईयर 2023इस नए साल में
जो तुम चाहो वो आपका हो
हर दिन गुजरे खूबसूरत
कामयाबी चूमती रहे आपके कदम
मुबारक हो आपको नया साल मुबारक
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा हैसितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको और आपके परिवार को नया साल
हमने सबसे पहले आपको भेजा है
इस रिश्ते को यूंही बनाये रखना हमेशा
दिल में यादों के दीपक को जलाये रखना
बहुत प्यारा सफ़र रहा इस साल का आपके साथ
बस ऐसे ही साथ आगे भी बनाये रखना मेरे यार
आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम
पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म
चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई
नव वर्ष 2023 की बहुत बहुत बधाई
नए साल पर आज पापा को क्या उपहार दूँ
उपहार दूँ फूलों का या गुलाबो का हार दूँ
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा
आपके ऊपर तो यह जिंदगी बार दूं
हैप्पी न्यू ईयर शुभकामनाये
एक खूबसूरती, एक ताज़गी
एक सपना, एक सच्चाई
एक कल्पना, एक एहसास
एक आस्था, एक विश्वास
यही हैं एक अच्छे साल की शुरुआत
सबके लिए हो मंगलमय, नए वर्ष का
एक-एक पल,भविष्य स्वर्णिम और सुखद हो,
सबके लिए हो उज्जवल लिए नव वर्ष 2023
की हार्दिक शुभकामनाएं
Read also