Haryana plastic roads plan: हरियाणा सरकार प्लास्टिक केकड़ी से बनाएगी रोड जाने क्या होगा इससे हमें लाभ
हरियाणा की सिरसा के डबवाली गांव में सड़क को plastic के कचरे से बनाने का निर्णय लिया गया यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई जाने वाली है तथा आश्चर्यजनक बात तो यह है कि प्लास्टिक के कचरे से अबे रोड बनाई जाएगी। क्या आपने भी कभी सुना है|
प्लास्टिक के कचरे से बनने वाली रोड हरियाणा के सिरसा के डबवाली में यह होने जा रहा है यहां सड़क का निर्माण plastic के कचरे से किया जाएगा यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मनाई जाने वाली है किंतु इसमें इस्तेमाल प्लास्टिक के कचरे का किया जाएगा और ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि किसी राज्य में प्लास्टिक के कचरे से सड़क बनाई जा रही है।
राज्य सरकार ने बताया है कि सिरसा के डबवाली गांव में सड़क का निर्माण केवल plastic के कचरे से ही किया जाएगा। इस सड़क का निर्माण भी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया जा रहा है यह एक आश्चर्यजनक बात है यह विश्वास नहीं होता है कि कचरे से सड़क का निर्माण किया जा सकता है लेकिन हरियाणा सरकार यह करने जा रही है दुनिया में पहली बार कचरे से सड़क का निर्माण करने जा रही है।
इस सड़क निर्माण का निर्णय इस सड़क निर्माण का निर्णय हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के बीच हुई बैठक के बाद तय किया गया की डबवाली में सड़कों की चौड़ाई को भी बढ़ाया जाएगा तथा सड़कों का निर्माण कचरे की सहायता से किया जाएगा।
मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के अनुसार इन सड़कों का निर्माण नैनो टेक्नोलॉजी के माध्यम से किया जाएगा हरियाणा पहली बार इस तकनीक का उपयोग सिरसा के डबवाली गांव में होने जा रहा है नैनो टेक्नोलॉजी के बारे में अधिकारि भी अभी तक अनजान है कि यह टेक्नोलॉजी सही तरह से कार्य करेगी या नहीं करेगी।
आज तक सड़क के निर्माण में पत्थर सीमेंट कंकर अभी का प्रयोग किया जाता था लेकिन पहली बार नैनो टेक्नोलॉजी से सड़क का निर्माण होने वाला है जिससे सड़क की थिकनेस कम हो जाती है और उन्होंने बताया है कि और उन्होंने बताया है कि हरियाणा के कुछ गांव में इसे नैनो टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके बनाए जाएंगे वह गांव निम्न है: सावंतखेड़ा से वाया दीवानखेड़ा, खुईयां मलकाना, मलिकपुरा, रामपुरा बिश्नोईया, जूट्टीखेड़ा आदि गांव में नैनो टेक्नोलॉजी के माध्यम से ही सड़कों का निर्माण होगा।
इस सड़क को बनाने में सरकार का 1427.86 लाख रुपए लगेंगे तथा यह सड़क करीबन 23.900 किलोमीटर लंबी होगी।
इस सड़क निर्माण में लगेगा 7 फ़ीसदी तक कचरा:-
हमारे द्वारा ऊपर बताए गए इन हिस्सों में बनने वाली अतिरिक्त सड़कों के निर्माण में प्लास्टिक कचरे का प्रयोग होगा तथा इस तकनीक के माध्यम से 11.110 किलोमीटर लंबी मसीता टू डबवाली वाया शेरगढ़ रोड तथा 18.650 किलोमीटर लंबी बिजुवाली से अनूप शहर वाया मुन्ना वाली गंगा रोड की अपग्रेडेशन के लिए 1752.23 लाख रुपए को मंजूरी मिली है अधिकारी ने बताया कि इस सड़क में 7 फीसदी