प्रत्यय पाठ योजना | Pratyay Hindi Lesson Plan

विद्यालय का नाम

कक्षा – 6           वर्ग –           कालांश – 

दिनांक –            वार –          विषय – हिन्दी

प्रकरण – प्रत्यय                     समय

 

प्रत्यय लेसन प्लान हिंदी , हिन्दी विषय के लेसन प्लान , bstc लेसन प्लान


पाठ विश्लेषण :-

  1. इस पाठ से छात्र प्रत्यय के भेद से परीक्षित होंगे ।

  2. इस अध्याय में हिंदी व्याकरण में प्रत्यय के महत्व के बारे में बताया गया है ।

  3. छात्र दैनिक जीवन में प्रत्यय का प्रयोग करना ।

सामान्य उद्देश्य :-

  1. छात्र विषय वस्तु का प्रत्यास्मरण कर सकेंगे ।

  2. छात्र प्रत्यय के प्रयोग के बारे में जान सकेंगे ।

  3. पाठ श्रवण में मनोयोग , पूर्वक सुनने की क्षमताओं का विकास करना । 

  4. छात्रों में कल्पना शक्ति का विकास करना ।

  5. छात्रों को प्रत्यय के प्रयोग के साथ मौखिक अभिव्यक्ति का विकास करना ।

विशिष्ट उद्देश्य :-

  1. छात्र प्रत्यय के पदों को समझ सकेंगे ।

  2. छात्र पुस्तक में आए प्रत्यय के पदों का चयन कर सकेंगे ।

  3. छात्र प्रत्यय के प्रयोग से नए नए शब्द बना सकेंगे ।

  4. छात्र प्रत्यय से युक्त रचनात्मक भाषा का प्रयोग कर सकेंगे ।

सामान्य सहायक शिक्षण सामग्री :– 

  1. श्वेत वर्तिका 

  2. लपेट फलक 

  3. चित्र 

  4. चार्ट्स 

  5. संकेतक 

  6. अन्य कक्षा कक्ष शिक्षण में उपयोगी सहायक सामग्री । 

अनुदेशात्मक सामग्री :– विषय से संबंधित चार्ट

पूर्व ज्ञान परीक्षण :–  छात्र अध्यापक विद्यार्थियों के पूर्व ज्ञान हेतु निम्नलिखित प्रश्न पूछेंगी |

छात्राध्यापक क्रिया

छात्र क्रिया

1. सुंदर और सुंदरता शब्द की रचना में क्या अंतर है ?

इसमें ‘ ता ‘ योग है

2. गमन व आगमन शब्द के रूप में क्या अंतर हैं ?

इसमें ‘ आ ‘ योग है

3. शब्दांश मूल शब्द के अंत में जोड़ा गया है इसे क्या कहते है ?

प्रत्यय

4. प्रत्यय के बारे में आप क्या जानते हैं ? 

समस्यात्मक प्रश्न

 

उद्देश्य कथन :– 

अच्छा बच्चों ! आज हम प्रत्यय के बारे में विस्तार से अध्ययन करेंगे ।

प्रस्तुतीकरण :– 

छात्र अध्यापक व्याख्यान विधि व चार्ट के माध्यम से कक्षा में अपना पाठ प्रस्तुत करेंगी|

शिक्षण बिंदु

छात्र अध्यापक क्रियाएं

छात्र क्रियाएं

मूल्यांकन

प्रत्यय व मूल शब्द की रचना ।

मूल शब्द के साथ प्रत्यय का उपयोग चार्ट ।

उपसर्ग की परिभाषा :-

जो शब्दांश मूल शब्द के अन्त में जुड़कर अर्थ में परिवर्तन करें उसे प्रत्यय कहते हैं ।

प्रत्यय को चार्ट के माध्यम से समझाया जाएगा ।

मूल शब्द को चार्ट के द्वारा समझाया गया ।

नया शब्द बनाना :-

1. समाज + इक = सामाजिक 

2. अपना + पन = अपनापन 

प्रत्यय जोड़ना- आ, या, इया, ता जैसे- भूखा , रसोइया , आवश्कता

छात्र ध्यानपूर्वक सुनेंगे व समझेंगे ।

छात्र प्रत्यय जोड़कर नए शब्द बनाएंगे ।

छात्र मूल शब्द जोड़कर नए शब्द बनाएगा ।

प्रश्नों द्वारा आकलन छात्रों की अभिव्यक्ति द्वारा ।

प्रत्यय व मूल शब्द

शब्दों में प्रत्यय की पहचान करना ।

मूल शब्द व प्रत्यय को अलग-अलग करने को कहा जाएगा ।

शब्दों से प्रत्यय को पहचानने व अलग करने को कहा जाएगा ।

छात्र प्रश्नों के उत्तर देने का प्रयास करेंगे ।

विकासात्मक प्रश्न-

1‍. शब्दों से अन्त जो शब्दांश जोड़े जाते हैं उसे क्या कहते है ?

2. प्रत्यय क्या है ?

शिक्षक पुनः प्रत्यय मूल शब्दों का वाक्य में प्रयोग करने के लिए कहेगा ।

छात्र ध्यानपूर्वक सुनेंगे व अपनी अभ्यास पुस्तिका में लिखेंगे ।

 

पुनरावृत्ति :– 

  1. प्रत्यय किसे कहते हैं ?

  2. प्रत्यय का प्रयोग क्यों जरूरी हैं ?

  3. ता, इया प्रत्यय के प्रयोग से बनने वाले 3 शब्द बताइए ?

  4. मूल शब्द के पीछे जुड़कर अर्थ में परिवर्तन करने वाले शब्दों को क्या कहते है ?

गृहकार्य :– 

  1. ‘या’ उपसर्ग के प्रयोग से 3 शब्द बनाइए ?

  2. ‘ईय’ उपसर्ग के प्रयोग से 4 शब्द बनाइए ?

❖ यह भी देखें ヅ

1. कोलाज बनाना सीखें ( कला शिक्षा का लेसन प्लान )

2. खेल- खेल में भाग ( गणित लेसन प्लान )

3. संख्याएं कक्षा 2 के लिए ( गणित लेसन प्लान )

4. रंगोली पाठ योजना ( कला शिक्षा का लेसन प्लान )

5. झांसी की रानी पाठ योजना ( हिंदी पाठ योजना )

6. क्रिया ( हिंदी पाठ योजना )

7. प्रदूषण के दुष्प्रभाव ( पर्यावरण पाठ योजना )

8. प्रत्यय ( हिंदी पाठ योजना )

9. उपसर्ग ( हिंदी पाठ योजना )

10. अपना देश ( हिंदी पाठ योजना )

11. मैं सड़क हूं ( हिंदी पाठ योजना )

12. खेलों का महत्व ( हिंदी पाठ योजना )

13. संज्ञा ( हिंदी पाठ योजना )

14. जागो आया समय सुबह का ( हिंदी पाठ योजना )

15. A Thirsty Crow ( English Lesson Plan )

16. वचन पाठ योजना ( हिंदी पाठ योजना )

17. संख्याएं ( गणित लेसन प्लान )

18. पर्यावरण विषय के लिए चार्ट

19. क्रियात्मक अनुसंधान डायरी

20. पाठ्यपुस्तक विश्लेषण

प्रत्यय पाठ योजना के बारे में :–

यह Lesson plan या पाठ योजना हिन्दी विषय में व्याकरण की एक महत्वपूर्ण इकाई प्रत्यय के बारे में है , इस पाठ योजना में बताया गया है की प्रत्यय को कक्षा में कैसे पढ़ाया जाए कैसे एक कक्षा शिक्षण की रूप रेखा तैयार की जाती है यह पाठ योजना स्कूल में इंटर्नशिप के दौरान पाठ योजना से सम्बंधित डायरी बनाने में मददगार साबित होगी।

प्रत्यय पाठ योजना की पीडीएफ डाउनलोड करें :–

प्रत्यय की पाठ योजना की Pdf Download करने के लिए नीचे दिए गए Link पर क्लिक करें।

Download प्रत्यय की पाठ योजना Pdf

लेसन प्लान क्यों जरूरी है ?

जब आप शिक्षण से संबंधित कोई भी कोर्स D.El.Ed , B.EL.ED. , B.P.ED. , DPE , B.ED. आदि करते हो तो पूरे सत्र के दौरान आपको Lesson plan बनाने पर खास ध्यान दिया जाता है क्योंकि Lesson plan कक्षा शिक्षण प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है कक्षा शिक्षण से पूर्व की तैयारी का विषय है , एक अच्छे लेसन प्लान के प्रयोग से कक्षा शिक्षण की प्रक्रिया को गुणवत्तापूर्ण बनाया जा सकता है। इसमें पाठ पढ़ाने से पहले शिक्षक द्वारा यह तय किया जाता है कि वह कक्षा में किस शिक्षण विधि का प्रयोग करेगा तथा कौन सी शिक्षण विधि इस पाठ के लिए उपयोगी है और पाठ से पाठ्यपुस्तक के अलावा कौन सी जानकारी है जो उस पाठ से संबंधित है तो उसे भी शामिल किया जाता है जिससे विद्यार्थियों को नवीन ज्ञान को प्राप्ति होती है।

पाठ योजना बनाने के फायदे :–

1. प्रभावी शिक्षण के लिए एक सुसंगत ढांचा तैयार करना जिसे पढ़ाने से पूर्व एक तैयारी के रूप में लिया जा सकता है।
2. इससे शिक्षण को एक व्यवस्थित रूप प्रदान किया जाता है।
3. यह शिक्षण को प्रभावी ढंग से करवाने हेतु उपयोगी है।
4. इसके प्रयोग से कक्षा शिक्षण से पूर्व उपयुक्त शिक्षण विधि का चयन किया जा सकता है।
5. यह सिलेबस पाठयक्रम को व्यवस्थित रूप देता है, इसके उपयोग से शिक्षण नियत अवधि में पूर्ण हो जाता है।
6. पाठ पढ़ाते समय शिक्षक में आत्मविश्वास का संचार करता है।
7. भविष्य की योजना तैयार करने में उपयोगी आधार प्रदान करता है।
8. कक्षा में विद्यार्थियों की शारीरिक एवं मानसिक विभिन्नता को ध्यान में रखते हुए कैसे शिक्षण करवाया जाए इसके लिए सहायक है।
9. एक प्रमाण है कि शिक्षक ने पढ़ाने के लिए उचित औऱ पर्याप्त प्रयास किए हैं।

एक अच्छी पाठ योजना कैसे बनाए ?

एक पाठ योजना बनाने के लिए निम्नलिखित बिन्दुओ का पालन करना होगा –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *