How to download BSTC Admit Card / D.EL.ED Admit Card Download Kaise Kare ?

<— More —!>

Rajasthan D.EL.ED  Admit Card 2021 Download

Diploma in Elementary Education ( D.EL.ED ) कार्यालय पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान , बीकानेर द्वारा डी एल एड प्रथम वर्ष डी एल एड द्वितीय वर्ष के का परीक्षा कार्यक्रम कुछ दिन पहले जारी किया गया था और आज इन परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं और इस बार D.EL.ED की परीक्षाएं गृह जिले में ही होगी ।

D.EL.ED Admit Card Download Kaise Kare ?

डीएलएड का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विद्यार्थी को सबसे पहले नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा और  जब आप इस लिंक पर क्लिक करोगे तो आपके सामने ऐसा पेज खुलेगा । 

Rajasthan D.EL.ED (BSTC) Admit Card & Exam Time Table 2021 1st 2nd Year BSTC ADMIT Card

इसमें आपका यूजरनेम और पासवर्ड डालना है उसके बाद captcha की इमेज में दिए हुए अक्षरों और अंकों को  डालने के बाद लॉगिन पर क्लिक करें और आपके सामने नहीं  विंडो खुल जाएगी इसमें आपकी सारी डिटेल आ जाएगी ।

Rajasthan D.EL.ED (BSTC) Admit Card & Exam Time Table 2021 1st 2nd Year BSTC ADMIT Card
जैसे एडमिट कार्ड पर क्लिक करेंगे तो click करते ही आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा ।

Rajasthan D.EL.ED (BSTC) Admit Card & Exam Time Table 2021 1st 2nd Year BSTC ADMIT Card
जिसे आप प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करके प्रिंट कर सकते हैं ।

D.EL.ED Admit Card Download 2021

How to download BSTC Admit Card / How to Get D.EL.ED User Name Or Passward.

अगर आपके पास यूजर नेम और पासवर्ड नहीं है या आप अपना यूजर नेम और पासवर्ड भूल चुके हैं तो ऐसी स्थिति में आप नीचे दिए गए निर्देशो का पालन करते हुए आप अपना यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं ।

सबसे पहले आपको Search UserName पर क्लिक करना होगा । 

BSTC Admit Card
  1. सबसे आपको पहले का  District का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें जिस जिले में आपकी कॉलेज है उस जिले का नाम भरना है , जैसे मेरी सीकर जिले में कॉलेज है यहां पर सीकर का चयन करूंगा ।
  2. उसके बाद  दूसरा ऑप्शन Course लिखा है जिसमें आपको पहला ऑप्शन है D.EL.ED जो कि ज्यादातर विद्यार्थियों का होता है उसे सिलेक्ट करना है और अगर आप D.EL.ED संस्कृत से या फिर अल्प भाषा से कर रहे हो तो आप उस  पर क्लिक कीजिए ।
  3. उसके बाद Third ऑप्शन  Institute Name  का दिखाई देगा , उस पर क्लिक करते ही उस जिले की सारी डीएलएड / बीएसटीसी कॉलेजों की लिस्ट आ जाएगी जिस जिले का आपने पहले ऑप्शन में चयन किया है उस लिस्ट में से अपनी कॉलेज का चयन करें ।
  4. उसके बाद Admission Session पर क्लिक करें अगर आप First year के स्टूडेंट है तो 2019-20 का चयन करें और अगर आप secound year के स्टूडेंट है तो 2019-20 का चयन करें और अगर किसी वजह से आपकी डीएलएड 2 साल की जगह 3 साल की हो गई है तो आप 2017-18 वाले का चयन करें  जैसे अगर आप अगर आपका कोई पिछली बार secound year का एग्जाम बाकी रह गया हो या फिर बैक आई हो या  अन्य कोई भी कारण हो तो आप 2017-18 के ऑप्शन का चयन कर सकते हैं ।
  5. Candidate Name  में अब आपका नाम अंग्रेजी के जिस अक्षर से शुरू होता है  उसका पहला अक्षर टाइप करना होगा तो जैसे मेरा नाम अजय है मैं  A टाइप करूंगा ।
  6. एक Enter Captcha का  ऑप्शन होगा उसमे पास में दी गई picture में जैसा लिखा हुआ है वैसा का वैसा स्वयं भरना है ।
  7.  उसके बाद सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें और आगे बढ़े ।
Rajasthan D.EL.ED (BSTC) Admit Card & Exam Time Table 2021 1st 2nd Year BSTC ADMIT Card
सर्च पर क्लिक करने के बाद नीचे एक नई विंडो खुलेगी  और नई जानकारी सामने आ जाएगी जिसमें –
  • SR number 
  • candidate name 
  • father’s name 
  • mother’s name 
  • mobile
  • session
  • action 
 इन कॉलम में से अपने नाम के आगे एक्शन वाले कॉलम में दिए गए आइकन पर क्लिक करना होगा ।
Rajasthan D.EL.ED (BSTC) Admit Card & Exam Time Table 2021 1st 2nd Year BSTC ADMIT Card
उसके बाद आपके सामने एक नया टैब ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर Enter करना होगा और Yes पर क्लिक कर दे ध्यान रहे कि मोबाइल नंबर वही Enter करना है जो आपके नाम के आगे दर्शाया गया है उसके बाद आपको उस मोबाइल नंबर पर एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें आपकी यूजर आईडी और पासवर्ड दिया गया होगा ।
Rajasthan D.EL.ED (BSTC) Admit Card & Exam Time Table 2021 1st 2nd Year BSTC ADMIT Card
इस यूजर आईडी और पासवर्ड को इस साइट पर Enter करने के बाद आप से Change Passward करने को कहेगा डालने जिसमें आप सबसे पहले ऑप्शन Old Passward में जो मैसेज में दिया गया था वह पासवर्ड Enter करें उसके बाद कोई नया पासवर्ड लगाएं लेकिन वह पासवर्ड कम से कम 8 अंकों का होना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 15 अंकों तक और उसमें पहला एक अक्षर अंग्रेजी का बड़ा अक्षर होना चाहिए और दूसरा छोटा अक्षर और कोई ना कोई एक अंक जरूर होना चाहिए जैसे –
Mxazk1234

D.EL.ED Time table से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें ( Click Here )

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *