पाठ विश्लेषण :-
-
जीवन में स्वच्छता का बहुत महत्व है इसलिए हमें अपने जीवन में स्वच्छता रखनी चाहिए।
-
सड़क साफ ना होने के कारण सड़क पर चलने वाले लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसलिए इस पाठ में सड़क की स्वच्छता के बारे में बताया गया है।
-
इस पाठ में अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने की सीख दी गई है।
सामान्य उद्देश्य :-
-
छात्र विषय वस्तु का प्रत्यास्मरण कर सकेंगे।
-
छात्र दैनिक जीवन में स्वच्छता के महत्व के बारे में जान सकेंगे।
-
पाठ श्रवण में मनोयोग , पूर्वक सुनने की क्षमताओं का विकास करना।
-
छात्रों में कल्पना शक्ति का विकास करना।
-
छात्रों को कहानी सुना कर उनकी मौखिक अभिव्यक्ति का विकास करना।
विशिष्ट उद्देश्य :-
-
पाठ स्वच्छता के महत्व का वाचन करना।
-
छात्र शब्दार्थ का बोध कर सकेंगे जैसे शोभा, दुर्घटना, स्वच्छता, मोड।
-
छात्र विलोम शब्दों के बारे में जान सकेंगे। जैसे- ऊपर, हार, तेज।
-
छात्र यातायात के नियमों के बारें में जान सकेंगे।
सामान्य सहायक शिक्षण सामग्री :–
-
श्वेत वर्तिका
-
लपेट फलक
-
चित्र
-
चार्ट्स
-
संकेतक
-
अन्य कक्षा कक्ष शिक्षण में उपयोगी सहायक सामग्री ।
अनुदेशात्मक सामग्री :- विषय से संबंधित चार्ट
पूर्व ज्ञान परीक्षण :- छात्र अध्यापक विद्यार्थियों के पूर्व ज्ञान हेतु निम्नलिखित प्रश्न पूछेंगी |
उद्देश्य कथन :–
अच्छा बच्चों ! आज हम सड़क के बारे में व इसे स्वच्छ रखने के बारे में विस्तार से अध्ययन करेंगे ।
प्रस्तुतीकरण :–
छात्र अध्यापक व्याख्यान विधि व चार्ट के माध्यम से कक्षा में अपना पाठ प्रस्तुत करेंगी|
पुनरावृत्ति :-
-
सड़कों का जीवन में क्या महत्व हैं ?
-
मैं सड़क हूं पाठ से हमें क्या शिक्षा मिलती हैं ?
-
हमें सड़कों को स्वच्छ क्यों रखना चाहिए ?
-
सड़क बनाते समय हमें किन-किन सामग्री की आवश्यकता पड़ती है ?
गृहकार्य :-
-
स्वच्छता से अपने जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव का वर्णन कीजिए ?
-
सड़क का एक चित्र बनाइए ?
Hindi Lesson Plan के बारे में :-
यह पाठ योजना हिंदी विषय की इकाई मैं सड़क हूँ के बारे में है इस पथ योजना में सड़के के नियमो और सड़क के रख-रखाव के बारे में छात्रों को जानकारी दी गई है इस जो Lesson plan को सर्च कर रहे विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित होगा इस बनाने का एकमात्र उद्देश्य यह है कि लेसन प्लान कैसे बनाया जाता है ? इसके बारे में एक उदाहरण प्रस्तुत करना बाकी आप इसमें दिनांक, कक्षा, विद्यालय… वह आप अपने हिसाब से बदल सकते हैं और आप चाहे कोई अन्य भी अन्य टॉपिक पर लेसन प्लान बनाए लेकिन कोशिश कीजिए कि लेसन प्लान का फॉर्मेट यही रहे।
Download Hindi Lesson Plan PDF
हिंदी लेसन प्लान की Pdf डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।