मैं सड़क हूं हिन्दी पाठ योजना | Hindi Lesson Plan Pdf Download

विद्यालय का नाम

कक्षा – 6           वर्ग –            कालांश – 

दिनांक –            वार –          विषय – हिन्दी

प्रकरण – स्वच्छता का महत्व        समय

पाठ विश्लेषण :-

  1. जीवन में स्वच्छता का बहुत महत्व है इसलिए हमें अपने जीवन में स्वच्छता रखनी चाहिए।

  2. सड़क साफ ना होने के कारण सड़क पर चलने वाले लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसलिए इस पाठ में सड़क की स्वच्छता के बारे में बताया गया है।

  3. इस पाठ में अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने की सीख दी गई है।

सामान्य उद्देश्य :-

  1. छात्र विषय वस्तु का प्रत्यास्मरण कर सकेंगे।

  2. छात्र दैनिक जीवन में स्वच्छता के महत्व के बारे में जान सकेंगे।

  3. पाठ श्रवण में मनोयोग , पूर्वक सुनने की क्षमताओं का विकास करना। 

  4. छात्रों में कल्पना शक्ति का विकास करना।

  5. छात्रों को कहानी सुना कर उनकी मौखिक अभिव्यक्ति का विकास करना।

विशिष्ट उद्देश्य :-

  1. पाठ स्वच्छता के महत्व का वाचन करना।

  2. छात्र शब्दार्थ का बोध कर सकेंगे जैसे शोभा, दुर्घटना, स्वच्छता, मोड।

  3. छात्र विलोम शब्दों के बारे में जान सकेंगे। जैसे- ऊपर, हार, तेज।

  4. छात्र यातायात के नियमों के बारें में जान सकेंगे।

सामान्य सहायक शिक्षण सामग्री :– 

  1. श्वेत वर्तिका 

  2. लपेट फलक 

  3. चित्र 

  4. चार्ट्स 

  5. संकेतक 

  6. अन्य कक्षा कक्ष शिक्षण में उपयोगी सहायक सामग्री ।

अनुदेशात्मक सामग्री :- विषय से संबंधित चार्ट

पूर्व ज्ञान परीक्षण :- छात्र अध्यापक विद्यार्थियों के पूर्व ज्ञान हेतु निम्नलिखित प्रश्न पूछेंगी |

छात्राध्यापक क्रिया

छात्र क्रिया

1. दैनिक जीवन में गाड़ियां किसके ऊपर चलती हैं ?

सड़क के ऊपर

2. सड़क कैसी दिखाई देती हैं ?

लंबी, कच्ची,पक्की

3. हमें सड़क पर हमेशा किस ओर चलना चाहिए ?

बाई और

4. हमें कचरा कहां फेंकना चाहिए हैं ? 

5. सड़क के बारे में आप और क्या जानते हैं ?

कचरा पात्र में

समस्यात्मक प्रश्न

 

उद्देश्य कथन :– 

अच्छा बच्चों ! आज हम सड़क के बारे में व इसे स्वच्छ रखने के बारे में विस्तार से अध्ययन करेंगे ।

प्रस्तुतीकरण :– 

छात्र अध्यापक व्याख्यान विधि व चार्ट के माध्यम से कक्षा में अपना पाठ प्रस्तुत करेंगी|

शिक्षण बिंदु

छात्र अध्यापक क्रियाएं

छात्र क्रियाएं

मूल्यांकन

जीवन में स्वच्छता का महत्व व स्वच्छता के बारे में जानकारी

शिक्षक दैनिक जीवन में स्वच्छता के महत्व और इसे बनाए रखने के उपाय के बारे में चर्चा करेगा । शिक्षक छात्रों को स्वच्छता के लाभ व उसके मानव जीवन पर प्रभाव के बारे में विस्तार से बताएगा और मानव सभ्यता के विकास में सड़कों के महत्वपूर्ण के योगदान के बारे में चर्चा करते हुए भारत में सड़कों की नवीन स्थिति उसके बारे में चर्चा करेगा ।

शिक्षक छात्रों को अपने आसपास के वातावरण व सड़कों को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करेगा वह उन्हें स्वच्छता बनाए रखने की प्रेरणा देगा ।

छात्र ध्यानपूर्वक सुनेंगे व समझेंगे ।

छात्र शिक्षक को ध्यान पूर्वक सुनेंगे व सड़क के महत्व को अपनी अभ्यास पुस्तिका में लिखेंगे ।

प्रश्नों द्वारा आकलन छात्रों की अभिव्यक्ति द्वारा ।

सड़कों का जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है ?

विकासात्मक प्रश्न-

1. सड़के के कितने प्रकार की होती हैं ?

2. सड़क पर कचरा क्यों नहीं फेंकना चाहिए ?

3. सड़क की सजावट कब की जाती हैं ?

4. सड़क कैसी दिखाई देती है व इसका क्या महत्व है ?

छात्र प्रश्नों के उत्तर देने का प्रयास करेंगे ।

सड़कों की स्वच्छता का ज्ञान प्रदान करना

हमारे आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने से बीमारियां नहीं फैलती है व वातावरण भी शुद्ध हो जाता है और घर , परिवार,  सड़के आदि स्वच्छ रखने से सुंदर नजर आती है । स्वच्छता के कारण बीमारियों में कमी होती है जिसके कारण इलाज में लगने वाले खर्च में कमी हो जाती हैं जिससे व्यक्ति आर्थिक रूप से सक्षम बनता है और वह अपने बीमारियों से लगने वाले खर्च को बचाकर अपने बच्चों की शिक्षा में खर्च कर सकता है जिससे वह और उसकी आने वाली पीढ़ियां अच्छी जिंदगी जी सकती है । सड़क पर हमें हमेशा बाईं और चलना चाहिए व यातायात से जुड़े सभी नियमों का पालन करना चाहिए क्योंकि यह नियम हमारी सुरक्षा के लिए ही बनाए गए हैं ।

विकासात्मक प्रश्न-

1‍. सड़क को साफ कैसे रखा जा सकता है ?

2. हमें सड़क के किस ओर चलना चाहिए ?

3. हम सड़क के किनारे क्या-क्या चीजें देखते हैं ?

छात्र ध्यानपूर्वक सुनेंगे व अपनी अभ्यास पुस्तिका में लिखेंगे ।

 

पुनरावृत्ति :-

  1. सड़कों का जीवन में क्या महत्व हैं ?

  2. मैं सड़क हूं पाठ से हमें क्या शिक्षा मिलती हैं ?

  3. हमें सड़कों को स्वच्छ क्यों रखना चाहिए ?

  4. सड़क बनाते समय हमें किन-किन सामग्री की आवश्यकता पड़ती है ?

गृहकार्य :-

  1. स्वच्छता से अपने जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव का वर्णन कीजिए ?

  2. सड़क का एक चित्र बनाइए ?

Hindi Lesson Plan के बारे में :-

यह पाठ योजना हिंदी विषय की इकाई मैं सड़क हूँ के बारे में है इस पथ योजना में सड़के के नियमो और सड़क के रख-रखाव के बारे में छात्रों को जानकारी दी गई है इस जो Lesson plan को सर्च कर रहे विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित होगा इस बनाने का एकमात्र उद्देश्य यह है कि लेसन प्लान कैसे बनाया जाता है ? इसके बारे में एक उदाहरण प्रस्तुत करना बाकी आप इसमें दिनांक, कक्षा, विद्यालय… वह आप अपने हिसाब से बदल सकते हैं और आप चाहे कोई अन्य भी अन्य टॉपिक पर लेसन प्लान बनाए लेकिन कोशिश कीजिए कि लेसन प्लान का फॉर्मेट यही रहे।

Download Hindi Lesson Plan PDF

हिंदी लेसन प्लान की Pdf डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *