पाठ विश्लेषण :-
-
इस पाठ से छात्र संख्या से संबंधित पहेलियां से परिचित होंगे ।
-
इस अध्याय में विभिन्न प्रकार की पहेलियों के बारे में बताया गया है ।
-
छात्र गणित की पहेलियां बुझा सकेंगे ।
सामान्य उद्देश्य :-
-
छात्र विषय वस्तु का प्रत्यास्मरण कर सकेंगे ।
-
छात्र पहेलियों के प्रयोग के बारे में जान सकेंगे ।
-
पाठ श्रवण में मनोयोग , पूर्वक सुनने की क्षमताओं का विकास करना ।
-
छात्रों में कल्पना शक्ति का विकास करना ।
-
छात्रों को पहेलियों के प्रयोग के साथ मौखिक अभिव्यक्ति का विकास करना ।
विशिष्ट उद्देश्य :-
-
छात्र संख्याओं से संबंधित पहेलियां को हल करने में निपुण हो सकेंगे ।
-
छात्र संख्याओं से संबंधित पहेलियों को कक्षा में पूछ सकेंगे ।
-
छात्र विभिन्न प्रकार की पहेलियों से संबंधित प्रतियोगिता में रुचि लेंगे ।
सामान्य सहायक शिक्षण सामग्री :–
-
श्वेत वर्तिका
-
लपेट फलक
-
चित्र
-
चार्ट्स
-
संकेतक
-
अन्य कक्षा कक्ष शिक्षण में उपयोगी सहायक सामग्री ।
अनुदेशात्मक सामग्री :– विषय से संबंधित चार्ट
पूर्व ज्ञान परीक्षण – छात्र अध्यापक विद्यार्थियों के पूर्व ज्ञान हेतु निम्नलिखित प्रश्न पूछेंगी |
उद्देश्य कथन :–
अच्छा बच्चों ! आज हम संख्या से संबंधित पहेलियों के बारे में विस्तार से अध्ययन करेंगे ।
प्रस्तुतीकरण :–
छात्र अध्यापक व्याख्यान विधि व चार्ट के माध्यम से कक्षा में अपना पाठ प्रस्तुत करेंगी ।
पुनरावृत्ति :–
-
2+4 कितने होते है ?
-
किसी टोकरी में 8 सेब हैं और उनमें से तीन आपने ले लिए. बताइये अब आपके पास कितने सेब बचे ?
-
आपके पास आठ के आठ अंक हैं. उन्हें इस प्रकार जोड़ो कि कुल जमा 1000 आए ?
गृहकार्य :–
-
28 बकरियाँ खेत की तरफ जा रही थी. उनमें से क्रमश: 6 बकरियाँ रास्ता खो गई, 13 बकरियाँ वापस लौट गई और 9 बकरियाँ खेत में पहुँच गई. बाकी कितनी बकरियाँ अभी बच गई ?
-
कविता की उम्र सुनीता की उम्र से दोगुनी है दोनों की उम्र को मिलाने पर 90 होती है बताओ दोनों की उम्र कितनी है ?
❖ यह भी देखें ヅ
1. कोलाज बनाना सीखें ( कला शिक्षा का लेसन प्लान )
2. खेल- खेल में भाग ( गणित लेसन प्लान )
3. संख्याएं कक्षा 2 के लिए ( गणित लेसन प्लान )
4. रंगोली पाठ योजना ( कला शिक्षा का लेसन प्लान )
5. झांसी की रानी पाठ योजना ( हिंदी पाठ योजना )
7. प्रदूषण के दुष्प्रभाव ( पर्यावरण पाठ योजना )
8. प्रत्यय ( हिंदी पाठ योजना )
10. अपना देश ( हिंदी पाठ योजना )
11. मैं सड़क हूं ( हिंदी पाठ योजना )
12. खेलों का महत्व ( हिंदी पाठ योजना )
13. संज्ञा ( हिंदी पाठ योजना )
14. जागो आया समय सुबह का ( हिंदी पाठ योजना )
15. A Thirsty Crow ( English Lesson Plan )
16. वचन पाठ योजना ( हिंदी पाठ योजना )
17. संख्याएं ( गणित लेसन प्लान )
18. पर्यावरण विषय के लिए चार्ट
Mathematics Lesson Plan के बारे में :–
यह Lesson plan गणित का लेसन प्लान व गणित विषय में संख्याएँ इकाई की पाठ योजना के बारे में है जो Lesson plan को सर्च कर रहे विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित होगा इस बनाने का एकमात्र उद्देश्य यह है कि छात्राध्यापकों को बताया जाए की प्राथमिक कक्षाओं में गणित का लेसन प्लान या पाठ योजना कैसे बनाई जाती है ? इसके बारे में एक उदाहरण प्रस्तुत करना बाकी आप इसमें दिनांक , कक्षा , विद्यालय… वह आप अपने हिसाब से बदल सकते हैं और आप चाहे कोई अन्य भी अन्य टॉपिक पर लेसन प्लान बनाए लेकिन कोशिश कीजिए कि लेसन प्लान का फॉर्मेट यही रहे । गणित विषय से सम्बंधित और भी पाठ योजनाएं इस साईट पर उपलब्ध है।