पाठ विश्लेषण :-
-
इस पाठ से छात्र भाग करने की विधि से परिचित होंगे ।
-
इस अध्याय में भाग के उपयोग के बारे में बताया गया है ।
-
छात्र गणित के प्रश्नों को हल करने में भाग का उपयोग सकेंगे ।
सामान्य उद्देश्य :-
-
विद्यार्थी भाग के सवाल हल करने की विधि की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे ।
-
विद्यार्थी घटाने की क्रिया का प्रत्यास्मरण कर सकेंगे ।
-
विद्यार्थी गुणा और भाग की विधियों में अंतर कर सकेंगे ।
-
छात्रों में कल्पना शक्ति का विकास करना ।
-
विद्यार्थी भाग की क्रिया संबंधी ज्ञान का उपयोग अपने दैनिक जीवन में कर सकेंगे ।
-
विद्यार्थी भाग करने की क्रिया को शुद्धता एवं शीघ्रता से कर सकेंगे
विशिष्ट उद्देश्य :-
-
विद्यार्थी भाग से संबंधित प्रश्नों को हल करने में निपुण हो सकेंगे ।
-
विद्यार्थी भाग करने की क्रिया में शुद्धता प्राप्त कर सकेंगे ।
-
विद्यार्थी गणित विषय में में रुचि लेंगे ।
सामान्य सहायक शिक्षण सामग्री :–
-
श्वेत वर्तिका
-
लपेट फलक
-
चित्र
-
चार्ट्स
-
संकेतक
-
अन्य कक्षा कक्ष शिक्षण में उपयोगी सहायक सामग्री ।
अनुदेशात्मक सामग्री – विषय से संबंधित चार्ट
पूर्व ज्ञान परीक्षण – छात्र अध्यापक विद्यार्थियों के पूर्व ज्ञान हेतु निम्नलिखित प्रश्न पूछेंगी।
उद्देश्य कथन :–
अच्छा बच्चों ! आज हम भाग के बारे में विस्तार से अध्ययन करेंगे ।
प्रस्तुतीकरण :–
छात्र अध्यापक व्याख्यान विधि व चार्ट के माध्यम से कक्षा में अपना पाठ प्रस्तुत करेंगी ।
पुनरावृत्ति :-
-
एक बगीचे में 9 पंक्तियों में कुल 360 पेड़ लगे हैं। यदि हर पंक्ति में पेड़ों की संख्या समान हो तो एक पंक्ति में कितने पेड़ लगे हैं? ऐसे ही 15 पंक्तियों में कुल कितने पेड़ लगेंगे?
-
कुसुम एक वर्ष में 780 रुपये की बचत करती है। वह 40 महीने में कितने रुपये बचाएगी?
-
भागफल और शेष बताओ- (1) 8500÷5 (2) 935÷3
गृहकार्य :-
-
बच्चों की स्कूल ड्रेस बनाने के लिए 900 मीटर कपड़ा खरीदा एक ड्रेस में 3 मीटर कपड़ा लगा तो कितने वर्षों के लिए ड्रेस तैयार होगी ?
❖ यह भी देखें ヅ
1. कोलाज बनाना सीखें ( कला शिक्षा का लेसन प्लान )
2. खेल- खेल में भाग ( गणित लेसन प्लान )
3. संख्याएं कक्षा 2 के लिए ( गणित लेसन प्लान )
4. रंगोली पाठ योजना ( कला शिक्षा का लेसन प्लान )
5. झांसी की रानी पाठ योजना ( हिंदी पाठ योजना )
7. प्रदूषण के दुष्प्रभाव ( पर्यावरण पाठ योजना )
8. प्रत्यय ( हिंदी पाठ योजना )
10. अपना देश ( हिंदी पाठ योजना )
11. मैं सड़क हूं ( हिंदी पाठ योजना )
12. खेलों का महत्व ( हिंदी पाठ योजना )
13. संज्ञा ( हिंदी पाठ योजना )
14. जागो आया समय सुबह का ( हिंदी पाठ योजना )
15. A Thirsty Crow ( English Lesson Plan )
16. वचन पाठ योजना ( हिंदी पाठ योजना )
17. संख्याएं ( गणित लेसन प्लान )
18. पर्यावरण विषय के लिए चार्ट
Mathematics Lesson Plan के बारे में :-
यह Lesson plan गणित विषय की एक महत्वपूर्ण संक्रिया भाग के बारे में है जो B.ed , D.eled और अन्य शिक्षण सम्बंधित Diploma कर रहे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण है। यह Lesson plan को सर्च कर रहे विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित होगा इस बनाने का एकमात्र उद्देश्य यह है कि लेसन प्लान कैसे बनाया जाता है ? इसके बारे में एक उदाहरण प्रस्तुत करना बाकी आप इसमें दिनांक , कक्षा , विद्यालय… वह आप अपने हिसाब से बदल सकते हैं और आप चाहे कोई अन्य भी अन्य टॉपिक पर लेसन प्लान बनाए लेकिन कोशिश कीजिए कि लेसन प्लान का फॉर्मेट यही रहे । सूक्ष्म शिक्षण पाठ योजना pdf download करने के लिए link जल्द ही उपलब्ध करवाई जाएगी ।