विद्यालय का नाम – कक्षा – 2 वर्ग – कालांश – दिनांक – वार – विषय – गणित प्रकरण – संख्याएं समय – मिनट |
क्रम संख्या |
शिक्षण उद्देश्य |
अपेक्षित व्यवहार परिवर्तन |
1.
2.
3.
4.
5.
6. |
ज्ञानात्मक
अवबोध
ज्ञानोपयोग
अभिरुचि
अभिवर्ती
कौशल |
|
सहायक सामग्री :-
- श्वेत वर्तिका
- लपेट फलक
- चित्र
- चार्ट्स
- संकेतक
- अन्य कक्षा कक्ष शिक्षण में उपयोगी सहायक सामग्री ।
शिक्षण विधि :-
संख्याए प्रकरण का अध्ययन व्याख्यान विधि व प्रश्नोत्तर विधि के द्वारा करवाया जाएगा ।
पूर्व ज्ञान :-
विद्यार्थी संख्या के बारे में तथा इसके उपयोग के बारे में सामान्य जानकारी रखते हैं ।
क्र.स. |
छात्राध्यापक क्रिया |
छात्र क्रिया |
1. 2.
3.
4. |
आपका नाम क्या है ? आप कौन सी कक्षा में पढ़ते हैं? गणितीय भाषा में तीन क्या है? संख्या किसे कहते हैं इसके बारे में आप क्या जानते हैं ? |
राम तीन
संख्या
समस्यात्मक |
उद्देश्य कथन :-
अच्छा बच्चों ! आज हम संख्याओ के बारे में विस्तार से अध्ययन करेंगे ।
प्रस्तुतीकरण :-
शिक्षण बिंदु |
छात्राध्यापक क्रिया |
छात्र क्रिया |
श्यामपट्ट कार्य |
सम संख्या
विषम संख्या
पूर्ण संख्या
प्राकृत संख्याएं |
आदर्श वाचन – सम संख्या ऐसी संख्या जो 2 से पूरी तरह से विभाजित हो जाती हैं सम संख्या कहलाती है जैसे –2,4,6,8…. विकासात्मक प्रश्न – 1. ऐसी संख्या जिसमें 2 का भाग पूरा पूरा चला जाता है उसे क्या कहते हैं ? 2. कोई दोस्त सम संख्या बताइए ? 3. 16 कौन सी संख्या है ? विषम संख्या– ऐसी संख्या जो 2 से पूरी तरह विभाजित नहीं होती हैं , उसमें 2 का भाग पूरा- पूरा नहीं चला जाता है ऐसी संख्या विषम संख्या कहलाती है जैसे 357 नो विकासात्मक प्रश्न- 1. ३ कौन सी संख्या है ? 2. कोई एक विषम संख्या बताइए ? 3. ऐसी संख्या जिनमें 2 का भाग नहीं जाता है वे संख्याएं कौन सी संख्या कहलाती है ? पूर्ण संख्या – ऐसी संख्या जो 0 से अनंत तक तो चलती हैं ऐसी संख्याओं को पूर्ण संख्या कहते हैं प्राकृत संख्याएं – ऐसी संख्या जो 1 से लेकर अनंत तक चलती हैं , उन संख्याओं को पूर्ण संख्या कहते हैं ।
|
विद्यार्थी ध्यानपूर्वक सुनेंगे ।
सम संख्या दो चार
सम संख्या
विषम
विषम संख्या
विद्यार्थी ध्यानपूर्वक सुनेंगे ।
|
पुनरावृति प्रश्न –
2. कोई दो सम संख्याएं बताइए ?
3. पूर्ण संख्या किसे कहते हैं ?
श्यामपट्ट सार –
सम संख्या –
ऐसी संख्या जो 2 से पूरी तरह से विभाजित हो जाती हैं सम संख्या कहलाती है ।
जैसे –2,4,6,8….
विषम संख्या –
वे संख्याएं जो २ से पूरी तरह से विभाजित नहीं है विषम संख्याएं कहलाती हैं ।
जैसे –3,5,7,9….
पूर्ण संख्या –
वे संखाए जो संख्या ० से अनंत तक चलती है , उन संख्याओं को पूर्ण संख्या कहते हैं जैसे –0,1,2,3,4,5….
प्राकृत संख्याएं –
जो संख्या 1 से लेकर अनंत तक चलती हैं वे संख्याएं प्राकृत संख्या कहलाती है जैसे –1,2,3,4,5….
मूल्यांकन प्रश्न :-
वस्तुनिष्ठ प्रश्न –
1. निम्न में से सम संख्या कौन सी है ?
A. (A) 2 (B) 5 (C) 3 (D) 7
सत्य असत्य बताइए –
1. 13 एक सम संख्या है । (सत्य असत्य )
2. 10 एक विषम संख्या है ।
अति लघुउत्तरात्मक प्रश्न –
1. कोई दो सम संख्या एवं विषम संख्या बताइए ।
गृह कार्य-
1. सम संख्या किसे कहते हैं कोई पांच सम संख्याओं के उदाहरण बताइए लिखिए ।
❖ यह भी देखें ヅ
1. कोलाज बनाना सीखें ( कला शिक्षा का लेसन प्लान )
2. खेल- खेल में भाग ( गणित लेसन प्लान )
3. संख्याएं कक्षा 2 के लिए ( गणित लेसन प्लान )
4. रंगोली पाठ योजना ( कला शिक्षा का लेसन प्लान )
5. झांसी की रानी पाठ योजना ( हिंदी पाठ योजना )
7. प्रदूषण के दुष्प्रभाव ( पर्यावरण पाठ योजना )
8. प्रत्यय ( हिंदी पाठ योजना )
10. अपना देश ( हिंदी पाठ योजना )
11. मैं सड़क हूं ( हिंदी पाठ योजना )
12. खेलों का महत्व ( हिंदी पाठ योजना )
13. संज्ञा ( हिंदी पाठ योजना )
14. जागो आया समय सुबह का ( हिंदी पाठ योजना )
15. A Thirsty Crow ( English Lesson Plan )
16. वचन पाठ योजना ( हिंदी पाठ योजना )
17. संख्याएं ( गणित लेसन प्लान )
18. पर्यावरण विषय के लिए चार्ट