पशु बीमा योजना की संपूर्ण जानकारी
Pashu Bima Yojana आप में से सभी का यही सवाल रहा होगा कि आखिर पशु बीमा योजना है क्या इससे क्या लाभ प्राप्त होगा तो आपको बता दें।
कि इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा की गई है जिसमें देश के कुछ जिलों में इस योजना को चलाया गया है तथा इस योजना को अभी तक देश के 300 जिलों में फ्रॉम में पशुपालकों तक पहुंचाया गया है।
पशुपालकों द्वारा योजनाओं का लाभ उठाया जा रहा है इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों के पशुओं की होने वाली आकस्मिक मृत्यु से हैं। क्योंकि कुछ बार कुछ पशुओं की मृत्यु बिना किसी बीमारी के हो जाती है तथा जिससे पशुपालकों को अत्यधिक नुकसान भी होता है। Read Also Kisan credit card Yojana 2023: आखिर क्या है किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है इसके लाभ
क्योंकि उनकी आजीविका का मुख्य स्रोत वह पशु भी होता है यदि पशु ही ना रहे तो पशुपालकों को लाभ कहां से प्राप्त होगा इसी समस्या को मध्य नजर रखते हुए सरकार ने इस योजना का प्रारंभ किया है।

WHATSAPP GROUP JOIN US NOW | CLICK HERE JOIN |
TELEGRAM GROUP JOIN US NOW | CLICK HERE JOIN |
WEBSITE OTHER SARKAARI YOJANA | CLICK HERE |
इस योजना के माध्यम से किसानों को उनके पशुओं के ऊपर बीमा क्या यू कहे तो इंश्योरेंस मिलेगा जिससे कि किसी कारण वंश उनके पशुओं की मृत्यु हो जाने पर उन्हें किसी नुकसान ना उठाना पड़े तथा उन्हें उनके मृत पशु के बदले में कुछ धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी।
यदि आप भी एक पशुपालक हैं तथा आप भी पशु पालते हैं तो आपको भी अपने पशुओं का बीमा अवश्य कराना चाहिए जो कि काफी लाभदाई है।
Pashu Bima Yojana 2023 क्या है
पशु बीमा एक ऐसी बीमा है जिसमें पशुओं का बीमा किया जाता है आमतौर पर यदि किसी पशु की मृत्यु किसी बीमारी प्राकृतिक आपदा तथा दुर्घटना के कारण हो जाती है तो पशुपालकों काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ता है क्योंकि पशुपालन के आजीविका का मुख्य स्रोत पशु ही है।
यदि पशु ही नहीं होंगे तो वह अपनी आजीविका कैसे चलाएं इसी समस्या को मध्य नजर रखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है कि वह सभी पशुओं का एक बीमा करेगी जिसमें यदि किसी पशु की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो इस योजना के अंतर्गत उसे कुछ राशि दी जाएगी।
WHATSAPP GROUP JOIN US NOW | CLICK HERE JOIN |
TELEGRAM GROUP JOIN US NOW | CLICK HERE JOIN |
WEBSITE OTHER SARKAARI YOJANA | CLICK HERE |
इस योजना के अंतर्गत देसी तथा शंकर मवेशियों को शामिल किया गया है इन पशुओं का बीमा उनके बाजार में चल रहे मूल्य के आधार पर किया जाता है जिसमें बीमा की किस्त 50 पर्सेंट तक ही स्वीकृत की जाती है उसके अलावा नहीं की जाती इस योजना में आने वाली संपूर्ण लागत सरकार द्वारा उठाई जाती है।
इस योजना में केवल 2 पशु प्रति लाभार्थी को 3 साल तक की एक पॉलिसी प्राप्त होती है यदि उससे पहले उसके किसी पशु की मृत्यु हो जाती है तो वह उससे पशु के नाम पर बीमा की राशि ले सकता है यह बीमा राशि उसे केवल 3 साल में 2 पशुओं पर ही मान्य होगी।
इसके अलावा यदि वह लालच में आकर तीन से चार पशुओं की बीमा राशि मांगने का कहता है तो यह मान्य नहीं होगा। यह बीमा राशि केवल 2 पशुओं तक ही दी जाएगी जिसकी अवधि 3 वर्ष है।
Pashu Bima Yojana 2023 पशु तथा लाभार्थी का चयन किस प्रकार होगा
• इस योजना के अंतर्गत केवल देसी और शंकर मवेशी और जैसी पुरुषों को शामिल किया गया है इसके अलावा भैंस दूध देने वाले और बिना दूध देने वाले पशु के अलावा गर्भवती महेशी उसके बछड़े आदि को भी शामिल किया गया है।
• इस योजना में वह पशु लाभ प्राप्त नहीं कर सकते जो पहले सरकार द्वारा लागू योजना में शामिल थे।
• इस योजना का लाभ केवल वही व्यक्ति उठा सकता है जिसके पास केवल दो पशु हो तथा उसके एक पशु की बीमा अवधि अधिकतम 3 वर्ष तक की होती है।
• यदि किसी कारण से सूखा पड़ जाता है या कोई बाढ़ जैसी आवाज आती है वह जिसमें पैसों की मृत्यु हो जाती है तो उस समय किसान बीमे पॉलिसी का फायदा उठा सकता है।
• किसान बीमा की पॉलिसी 3 वर्ष ना लेकर उससे कम वर्ष तक की भी ले सकता है उसे जितने वर्ष की पॉलिसी चाहिए वह सरकार द्वारा उसे इतने वर्ष की पॉलिसी उपलब्ध करवाई जाएगी।
• पशुओं का बीमा उसके बाजार में मूल्य के आधार पर किया जाएगा।
• पशु की मृत्यु हो जाने के पश्चात 15 दिनों के भीतर भीतर पशुपालक को मुआवजे की रकम प्रदान कर दी जाएगी।
• इस योजना के अंतर्गत पशु के मृत्यु हो जाने के पश्चात पशुपालक को अधिक नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा।
• बीमा राशि का भुगतान पशुओं की वर्तमान मूल्य पर की जाएगा।
Identification of the Insured Animal बीमा कृत पशु की पहचान
बीमा कृत पशुओं की पहचान करने के लिए बीमा कंपनी द्वारा इनके कानों में एक माइक्रोचिप लगाई जाती है जिसमें एक अंक दर्ज होता है।
इस माइक्रोचिप को लगाने का खर्चा बीमा कंपनी द्वारा ही बहन किया जाता है किंतु इस माइक्रोचिप को सही सलामत रखने की जिम्मेदारी लाभार्थी की होती है जिससे कि पशुओं की आसानी से पहचान की जा सके जब आप इस पॉलिसी को करवाते हो तभी यह अंक आपके पशु के कान में लगा दिया जाता है।
WHATSAPP GROUP JOIN US NOW | CLICK HERE JOIN |
TELEGRAM GROUP JOIN US NOW | CLICK HERE JOIN |
WEBSITE OTHER SARKAARI YOJANA | CLICK HERE |
मृत्यु हो जाती है तो उससे नामांकन के आधार पर पशु के बीमा की राशि लाभार्थी को 15 दिन के भीतर भीतर प्रदान कर दी जाती है। पशु पालकों द्वारा इससे माइक्रोचिप का ध्यान रखना अति आवश्यक है।
क्योंकि इसके बिना पशुपालक बीमा की राशि ग्रहण नहीं कर सकता जिसे उसे नुकसान हो सकता है इसलिए पशुपालक को यह ध्यान रखना चाहिए कि जब वह अपने पशुओं का बीमा कराता है तो उसके कान में वह अंक रहने चाहिए।
Pashu Bima Yojana के लिए रजिस्ट्रेशन
• सबसे पहले आपको पशु बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए इसकी अधिकारिक वेबसाइट http://dahd.nic.in को ओपन कर लेना है।
• उसके पश्चात आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
• इसके बाद आपको बीमा योजना लिंक पर क्लिक कर देना है।
• इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा आपको उससे फॉर्म में संपूर्ण जानकारी सही सही प्रकार से पर देनी है।
• जानकारी बनने के पश्चात आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
• इस तरह आप पशु बीमा योजना में अपना आवेदन कर सकते हैं।