उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति/समाज कल्याण

सत्र 2020- 21 की उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 तक बढ़ी ।
जो विद्यार्थी नियमित B.A, M.A, B.ed, STC में अध्ययन कर रहे है,जो SC, ST, SBC ,OBC में BPL,एवं विकलांग ,विधवा की संतान हो, वे सभी छात्र छात्राएं इसमें फॉर्म भर सकते हैं!
फॉर्म भरने की अंतिम दिनांक 31 मार्च 2021 है ।
फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता है:-
1.जनआधार
2.आधार कार्ड    
3.जाति प्रमाण पत्र नया 1 ईयर
4.आय प्रमाण पत्र सत्र(2020-21)     
5.फीस की रसीदे  
6. मूलनिवास
7.बैंक पासबुक
8. गेप प्रमाण पत्र (लागू हो तो)
9. अंकतालिका 12 वीं की एवं जो आपने अंतिम वर्ष में कक्षा पास की है उसकी मार्कशीट साथ लावे!
 नोट:-( विद्यार्थी के जन आधार व आधार कार्ड और 10वी अंक तालिका में नाम ,पिता का नाम , जन्म तिथि,एक समान होना चाहिए नही है तो जन आधार संशोधन कम से कम 15 दिन में होता है उस लिए आवेदन से वंचित नही रहे ।समय पर त्रुटि सुधार करवाये जिसका ओबीसी में bpl या sc st में bpl बना हुआ है उनको आय प्रमाण पत्र बनाने की जरूरत नही है 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *