2020- 21 की उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2021 तक बढ़ी
जो विद्यार्थी नियमित B.A, M.A, B.ed, STC में अध्ययन कर रहे है,जो SC, ST, SBC OBC में BPL,एवं विकलांग ,विधवा की संतान हो, वे सभी छात्र छात्राएं इसमें फॉर्म भर सकते हैं!
फॉर्म भरने की अंतिम दिनांक 31 जनवरी 2020 है
फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता है:-
1.जनआधार
2.आधार कार्ड
3.जाति प्रमाण पत्र नया 1 ईयर
4.आय प्रमाण पत्र सत्र(2020-21)
5.फीस की रसीदे
6. मूलनिवास
7.बैंक पासबुक
8. गेप प्रमाण पत्र (लागू हो तो)
9. अंकतालिका 12 वीं की एवं जो आपने अंतिम वर्ष में कक्षा पास की है उसकी मार्कशीट साथ लावे!
*उपरोक्त समस्त मूल दस्तावेज अवश्य साथ लावे!*
नोट:-( विद्यार्थी के जन आधार व आधार कार्ड और 10वी अंक तालिका में नाम ,पिता का नाम , जन्म तिथि,एक समान होना चाहिए नही है तो जन आधार संशोधन कम से कम 15 दिन में होता है उस लिए आवेदन से वंचित नही रहे ।समय पर त्रुटि सुधार करवाये जिसका ओबीसी में bpl या sc st में bpl बना हुआ है उनको आय प्रमाण पत्र बनाने की जरूरत नही है ..