<— More —!>
डीएलएड परीक्षा का इंतजार करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी !!
प्रारंभिक शिक्षा विभाग बीकानेर द्वारा डीएलएड प्रथम वर्ष व डीएलएड द्वितीय वर्ष के परीक्षा की समय सारणी ( Time Table ) को जारी कर दिया है , जिसकी जानकारी नीचे पोस्ट में विस्तृत रूप से दी गई है ।
Rajasthan D.EL.ED ( BSTC ) Exam Time Table
प्रारंभिक शिक्षा विभाग राजस्थान , बीकानेर द्वारा आज डी एल एड जिसे पहले बीएसटीसी के नाम से जाना जाता था के प्रथम वर्ष और डी एल एड द्वितीय वर्ष के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है इसमें डी एल एड प्रथम वर्ष में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए परीक्षाएं 7 जनवरी से 28 जनवरी 2021 तक रहेगी और द्वितीय वर्ष में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों की परीक्षाएं 8 जनवरी से 29 जनवरी 2021 तक रहेगी, इन परीक्षाओं में लगभग 46000 विद्यार्थियों के शामिल होने का अनुमान है जिसके लिए पूरे राजस्थान में 130 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं । इन परीक्षाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए आप विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं और इन परीक्षाओं से संबंधित व डी एल एड फर्स्ट ईयर प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष द्वितीय वर्ष का समय सारणी नीचे दी गई है वहां पर आप देख सकते हैं ।
BSTC First Year and BSTC Second Year Time Table
Rajasthan D.EL.ED ( BSTC ) Exam Time Table For D.EL.ED First Year
Rajasthan D.EL.ED ( BSTC ) Exam Time Table For D.EL.ED Second Year
COVID-19 – Protective instructions For Students
01. कोविड-19 सुरक्षात्मक निर्देश:-
⦁ परीक्षार्थियों की परीक्षा कक्ष में बैठक व्यवस्था कोविड-19 के निर्देशों के अनुरूप हो ।
⦁ परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर आवश्यक रूप से मास्क लगाकर रखें ।
⦁ स्वयं के प्रवेश हेतु सैनिटाइजर एवं पीने का पानी साथ में लेकर आए ।
⦁ परीक्षा केंद्र / परीक्षा कक्ष में प्रवेश एवं विकास के समय सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें ।
⦁ कोविड-19 हेतु केंद्र / राज्य सरकार के आदेशों की पालना करें ।
⦁ परीक्षार्थी परीक्षा के समय प्रथम दिन परीक्षा केंद्र में आधे घंटे पूर्व परीक्षा देशों में 15 मिनट पहले प्रवेश दिया जाएगा ।
2. प्रथम वर्ष में चतुर्थ प्रश्न पत्र (भाषा संज्ञान और समाज पाठ्यचर्या के संदर्भ में-104) नवम प्रश्न पत्र (कला शिक्षा – 109) एव दशम प्रश्न पत्र (सूचना संप्रेषण तकनीकी 110) 2 घंटे के होंगे ।
3. द्वितीय वर्ष के विषय स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा शिक्षण के प्रश्न पत्र 2 घंटे का होगा ।
DOWNLOAD FULL-TIME TABLE CLICK HERE
How to DOWNLOAD BSTC Admit Card CLICK HERE