Here a new Government jobs in Rajasthan
Post Name :- Rajasthan Forest Guard Recruitment / वन पाल और वन रक्षक के पदों पर भर्ती 2022
Total Posts :- 1128 Forest Guard 1041 or Forester 87
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने राजस्थान वनपाल और वन रक्षक के 1128 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं , योग्य और इच्छुक व्यक्ति RSPMSSB भर्ती 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके फॉर्म 8 दिसंबर से 7 जनवरी तक भरे जाएंगे ।
update – राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने एक नया अपडेट जारी करके करते हुए कहा कि आयु की गणना 1 जनवरी 2021 की जगह 1 जनवरी 2022 से की जाएगी ।
पात्रता, चयन प्रक्रिया, परीक्षा शुल्क, आवेदन लिंक, अधिसूचना लिंक आदि की जानकारी इस पोस्ट में मिल जाएगी ।
Rajasthan Forest Guard Recruitment Notification 2022
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने वनपाल और वनरक्षक की भर्ती का ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है –
Rajasthan Forest Guard Recruitment Education Qualification
राजस्थान वन पाल और वन रक्षक भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन कर्ता को senior secondary 12वीं पास होना चाहिए , और वनरक्षक के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन करता को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है ।
Rajasthan Forest Guard Recruitment Age Limit information
वन पाल और वनरक्षक भर्ती 2020 में आवेदन करने के लिए निम्न आयु संबंधी criteria है –
राजस्थान वनपाल भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर्ता की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा वनरक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर्ता की आयु 18 वर्ष से 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए और आयु की गणना 1 जनवरी 2022 के अनुसार की जाएगी उसके अलावा आरक्षित को वर्ग आयु संबंधित छूट नियमानुसार दी जाएगी ।
Rajasthan Forest Guard Recruitment Syllabus and Selection Process
इस भर्ती में सफल के होने लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के साथ-साथ शारीरिक दक्षता की परीक्षा भी देनी होगी लेकिन शारीरिक दक्षता परीक्षा को सिर्फ पास करना होगा , शारीरिक दक्षता परीक्षा के अंकों को फाइनल मेरिट में नहीं जोड़ा जाएगा फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा आधार के पर तैयार की जाएगी व चयन प्रक्रिया में छूट संबंधी जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन में विस्तार से दी गई है ।
Rajasthan Forest Guard Online Application Form Apply
राजस्थान वनपाल और वनरक्षक भर्ती का आवेदन आपको ऑनलाइन ही करना होगा क्योंकि ऑफलाइन आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जा रहा है ऐसे में आप इस भर्ती के आवेदन के लिए किसी मित्र और मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको इस भर्ती की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद उस भर्ती की उस वेबसाइट पर दिए गए नोटिफिकेशन को पढ़ले और पढ़ने के बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें और वहां दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए आवेदन कर सकते हैं लेकिन इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले सभी आवश्यक दस्तावेजों को जांच लें उसके बाद ही आवेदन करने के लिए जाएं ।
Rajasthan Forest Guard Recruitment Application Fees
राजस्थान वनरक्षक वनपाल भर्ती के लिए आवेदन का शुल्क निम्न प्रकार से है –
⦁ सामान्य वर्ग (GEN) = ₹450
⦁ अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) = ₹350
⦁ आरक्षित वर्ग (SC/ST) = ₹250
Rajasthan Forest Guard Recruitment last date
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा वनपाल और वनरक्षक भर्ती के आवेदन के लिए अंतिम तिथि 7 जनवरी 2021 निर्धारित की गई है और अभी तक इस तिथि को आगे नहीं बढ़ाया गया है इसलिए अंतिम तिथि का इंतजार ना करते हुई जल्द से जल्द राजस्थान वनपाल और वनरक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर दे , लेकिन जैसे ही कोई सूचना प्राप्त होती है तो इस वेबसाइट पर अपडेट कर दी जाएगी ।
राजस्थान की किसी भी सरकारी भर्ती की जानकारी सबसे पहले प्राप्त करने के लिए हमारे Whatsapp Group को ज्वाइन करें ।
Rajasthan Forest Guard Recruitment precious Years Paper
coming soon (stay connected)
Rajasthan Forest Guard Recruitment useful information
Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board |
Rajasthan Forest Guard Recruitment 2020 |
Application Fee :- General – 450 /- OBC – 350 /- SC/ST – 250/- |
Age Limit (as on 01-01-2021) :- Forest guard – 18 – 24 Years Forester – 18 – 40 Years |
Qualification :- Forester – 10th Forest guard – 12th pass |
Vacancy Details :- Forest guard – 1041 Forester – 87 Total – 1128 Posts |
Important Dates :- Application starts date -08/12/2020 Last dates – 07/01/2021 |
Important Links :- Apply Online – Click here Notification – Download now Official site – Click here |
Frequently Asked Questions About Rajasthan Forest Guard Recruitment.
राजस्थान वनपाल और वन रक्षक भर्ती के बारे अक्सर पूछे वाले जाने सवाल : –
1. Rajasthan Forest Guard Recruitment Application Fees kitni hai ?
ans: इस भर्ती के आवेदन के लिए सामान्य वर्ग (GEN) ₹450 , पिछड़ा वर्ग (OBC) ₹350 तथा आरक्षित वर्ग (SC/ST) को ₹250 का शुल्क देना होगा ।
2. Rajasthan forest guard ki salary kitni hoti hai ?
ans: 5200-20,200/- रूपये प्रतिमाह ।
3. Rajasthan forest guard ki Pariksha kab hogi ?
ans: इस भर्ती की परीक्षा तिथि अभी तक नहीं आई है लेकिन जैसे भी उसके बारे में कुछ जानकारी प्राप्त होती है तो सबसे पहले आपको इसी वेबसाइट पर मिल जाएगी ।
4. Rajasthan forest guard ki Pariksha online hoga ya offline ?
ans: इस भर्ती के आवेदन तो ऑनलाइन स्वीकार किए जा रहे हैं लेकिन इस भर्ती की परीक्षा ऑनलाइन हो गया ऑफलाइन इस पर अभी कभी कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन यह भर्ती अक्सर ऑफलाइन ही होती है ।
5. Rajasthan forest guard ki Pariksha mein physical test mein kya hoga ?
ans: इस बारे में विस्तृत जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दी गई है जो इस वेबसाइट पर उपलब्ध है वहां पर जाकर आप देख सकते हैं ।
6. Rajasthan forest guard requirement ke liye age limit kitni hai ?
ans: 18 वर्ष से 40 वर्ष तक ।
7. Rajasthan vanpal aur vanrakshak Bharti kitne padon per nikaali gai hai ?
ans: यह भर्ती कूल 1128 पदों पर निकाली गई है ।
8. Rajasthan vanpal Bharti ke liye official / Adhikarik website Kaun si hai ?
ans: https://forestguard.rajasthan.gov.in/
🌟 राजस्थान में सरकारी जॉब की Updates और News Paper Pdf सबसे पहले पाने के लिए हमारे Telegram group को ज्वाइन करें ヅ Join ✔️ rajkhabr