Rajasthan Nrega Job Card List 2023, Nrega Card List New Update, राजस्थान नरेगा लिस्ट 2023

Nrega

Nrega Job Card List 2023 Nrega Card List New Update, how to Job Card Registration:-

नरेगा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 यह ऐसी योजना है जिससे प्रत्येक ग्रामीण परिवार को सरकार द्वारा वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए कम से कम 100 दिनों तक गारंटी कृत मजदूरी रोजगार प्रदान करती है तथा इसमें श्रमिक अपनी इच्छा से कार्य करते करते हैं इस योजना में श्रमिक को 100 दिनों के लिए मजदूरी पर रखा जाता है।

इस योजना का कार्यभार ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार क्या तुम्हें प्रत्येक गांव की ग्रामीण विकास विभागों में इन पर निगरानी रखी जाती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य कम से कम 100 दिनों तक रोजगार उपलब्ध करवाना है।

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 के अंतर्गत भारत के सभी गरीब परिवारों को रोजगार प्रदान किए गए तथा इनके कार्य का पूरा विवरण उस जॉब कार्ड में दिया होता है सरकार द्वारा इस कार्ड में गांव तथा शहर के विभिन्न परिवारों को जोड़ा जाता है जो सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता को पूरा करता है उसे ही मनरेगा जॉब कार्ड प्राप्त होता है।

यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तथा 100 दिनों तक रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं तो आप नरेगा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी वहां आपको उपलब्ध हो जाएगी। तथा अपना नाम नरेगा की ऑफिशियल वेबसाइट पर कैसे देखें और उसे कैसे डाउनलोड करें इसका पूरा प्रोसेस हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं तो कृपया कर आर्टिकल को अंत तक पढ़े। nrega.nic.in.list

How to Check Nrega Job Card List:-

इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा की गई तथा इस योजना में नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट को सरकार ने ऑनलाइन माध्यम पर शिफ्ट कर दिया है जिससे आप नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट की सूची को देख भी सकते हैं तथा इसे डाउनलोड भी कर सकते है दिखाई की सारी जानकारी Nrega की अधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध है।

Nrega job card list 2023:-

योजना के चलते यूपी के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने National Rural Employment Guarantee Act, 2005 बाहर से आए लोगों को रोजगार प्रदान किया जाएगा क्योंकि लॉकडाउन के चलते हजारों की संख्या में लोग बेरोजगार हो गए तथा उनके पास आजीविका चलाने के लिए किसी भी प्रकार का पर्याप्त साधन नहीं था इसके तहत मनरेगा उन लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाएं यह रोजगार 100 दिनों तक होगा इससे मजदूर को 100 दिनों तक किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं होगी।

योजना के माध्यम से लोगों द्वारा अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारा जा सकता है तथा उन्हें आर्थिक समस्या का सामना ना करना पड़े तथा इस योजना में रोजगार मांगने वाले युवाओं को पंचायतों में नरेगा जॉब कार्ड बना कर दिए जाएंगे यदि किसी परिवार के सदस्य का नाम जॉब कार्ड में नहीं जुड़ा है तो उसमें अपना नाम जुड़वाने के लिए ग्राम प्रधान के पास जाना होगा।

MGNREGA job card eligibility:-

1. इस योजना में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को भारत का स्थाई नागरिक होना अति आवश्यक है।
2. उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष या इससे ऊपर होनी जरूरी है।
3. इसके लिए आपके पास राशन कार्ड भी होना चाहिए।
4. निवास प्रमाण पत्र।
5. आयु प्रमाण पत्र।
6. आधार कार्ड ।
7. बैंक खाता नंबर।
8. आय प्रमाण पत्र।
9. पासपोर्ट साइज फोटो।
10. मोबाइल नंबर
11. उम्मीदवार को काम करने के लिए उस काम में कुशल होना आवश्यक है।

प्रत्येक राज्य के अनुसार नरेगा जॉब कार्ड की लिस्ट का विवरण हमने यहां पर दे रखा है जैसे कि आप अपना नाम इस लिस्ट में चेक कर सकते हैं तथा अपने रिश्तेदार का नाम भी इसमें आप देख सकते हैं आपको केवल नीचे दिए गए अधिकारिक लिंक पर क्लिक कर कर दी गई सूचना को कर देना है।

राजस्थानविवरण देखें

उसके पश्चात आप आपके नरेगा जॉब कार्ड की पूरी जानकारी दिखाई जाएगी आप इसका प्रिंटआउट घर पर भी निकाल सकते हैं तथा ईमित्र पर जाकर भी इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

क्रमांक संख्याराज्य/ केंद्र शासित प्रदेश का नामएक्टिव वर्कर्सटोटल वर्कर्सप्रतिशत
1ANDAMAN AND NICOBAR13,88950,80427.34
2ANDHRA PRADESH99,82,3481,95,41,72451.08
3ARUNACHAL PRADESH2,98,1524,96,67060.03
4ASSAM56,52,8711,11,29,53550.79
5BIHAR92,66,8893,25,67,19628.45
6CHHATTISGARH72,50,1541,00,53,45672.12
7DN HAVELI AND DD032,8700.00
8GOA6,23049,65012.55
9GUJARAT28,37,82798,36,77928.85
10HARYANA8,74,81021,49,69740.69
11HIMACHAL PRADESH13,47,51427,48,05049.04
12JAMMU AND KASHMIR15,37,06923,40,49965.67
13JHARKHAND44,29,9791,13,71,69338.96
14KARNATAKA83,50,2251,77,68,10047.00
15KERALA27,05,96363,53,88042.59
16LADAKH45,09755,93680.62
17LAKSHADWEEP18616,1711.15
18MADHYA PRADESH1,08,45,7271,72,11,83063.01
19MAHARASHTRA66,41,2732,69,96,61124.60
20MANIPUR6,91,42510,59,09665.28
21MEGHALAYA8,73,03812,43,51470.21
22MIZORAM2,08,0452,23,95792.90
23NAGALAND5,04,0047,53,36666.90
24ODISHA73,50,8051,79,67,83140.91
25PUDUCHERRY64,7391,55,86341.54
26PUNJAB15,92,46332,38,58349.17
27RAJASTHAN1,39,86,3222,64,68,85052.84
28SIKKIM92,2951,42,50864.76
29TAMIL NADU91,05,0071,33,48,26768.21
30TELANGANA64,76,0301,20,92,56153.55
31TRIPURA9,81,90611,70,52583.89
32UTTAR PRADESH1,64,62,5213,33,43,44649.37
33UTTARAKHAND11,85,05421,32,03655.58
34WEST BENGAL1,66,19,8153,39,77,03048.91
टोटल14,82,79,67231,80,88,58446.61

नरेगा जॉब कार्ड के अंतर्गत आपको यह निम्न कार्य सौंपे जाएंगे:–

1. वृक्षारोपण का काम।
2. सिंचाई का काम
3. गांठ का काम।
4. नेविगेशन का काम।
5. आवास निर्माण का कार्य।
6. गौशाला।

नरेगा जॉब कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

आपको नरेगा जॉब कार्ड की के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा वरना इसके अलावा आप ईमित्र से भी करवा सकते हैं।

1. सबसे पहले आपको नरेगा की ऑफिशियल साइट पर जाना है।
2. उसके पश्चात आप के होम पेज पर आपको डाटा एंट्री का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर आपको क्लिक करना है।

3. इसमें आपको विभिन्न राज्यों की लिस्ट दिखाई देगी आपको अपने राज्य की लिस्ट को खोज लेना है तथा उस पर क्लिक करना है।
4. तथा इसके आवेदन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको इस जानकारियां कौन सा जिला कौन सा ब्लॉक कौन सी तहसील अपनी यूजर आईडी पासवर्ड दर्ज करने करने के बाद आपको नीचे एक कैप्चा कोड दिखाई देगा आपको उस कैप्चा कोड को भरकर लॉगइन के बटन पर क्लिक कर देना है।
5. करने के पश्चात आपको एक नया भेज खुला हुआ दिखेगा आपको इस पेज में रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना।
6. इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा आपको फॉर्म पूछ रही सभी जानकारियों को सही सही भरना है तथा Save के बटन पर क्लिक कर देना।
7. जानकारियां मरने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा।
8. अब आपको इसमें घर के मुखिया की एक पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी है तथा उस फोटो को सेव कर देना है।

आपको बता दें कि मनरेगा में आपको आपका भुगतान के रूप या नगद के रूप में नहीं दिया जाएगा यह सीधा आपके बैंक अकाउंट में लाएगा इसके लिए जरूरी है कि आपके पास एक वैलिड बैंक अकाउंट होना चाहिए तथा पोस्ट ऑफिस में खाता खुला हुआ होना चाहिए तथा अपने बैंक अकाउंट की जानकारी नरेगा जॉब कार्ड को अप्लाई करते समय उसमें भर देनी है। लोगों के पास खाता नहीं है सरकार उन लोगों का ही के माध्यम से खाता खोलकर उन्हें इसमें जुड़ने को प्रोत्साहित कर रही है हमारे राज्य में कुछ ऐसे गांव भी हैं जिनमें पोस्ट ऑफिस सुविधा एवं बैंक सुविधा उपलब्ध नहीं है तो वहां पर मजदूरों को नकद के रूप में राशि प्रदान की जाएगी इसके लिए सरकार तथा मंत्रालय का आदेश पारित किया जाता है। राज्य सरकार द्वारा ही है एक रोजगार प्रदान करने की प्रक्रिया है। इसे के माध्यम से सरकार आधे से ज्यादा बेरोजगार लोगों को रोजगार प्रदान कर चुकी है।

साथ में यही भी पढ़े एक बार

Kanya Shaadi Sahyog Yojana Rajasthan 2023: राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना 2023

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *