Rajasthan Patwari Recruitment 2020-21 | RSMSSB Patwari admit card | exam date , exam pattern ,syllabus | sarkaariexam.in

RSMSSB Patwari की तैयारी करने वालो अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर !! Rajasthan Patwari Recruitment 2020 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है –

Rajasthan Patwari Vacancy Full details here !!

Post Name :-RSMSSB Patwari Recruitment 2020 / राजस्थान पटवारी भर्ती 2020

Total Posts :- 4421  Posts (अनुसूचित क्षेत्र – 570 और गैर अनुसूचित क्षेत्र – 3637)

rajasthan patwari vacancy details-

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा राजस्थान पटवारी भर्ती के लिए 4222 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं , जिसमें से  3637 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए व 570 पद अनुसूचित क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित है । पटवारी भर्ती के आवेदन के लिए आवेदन कीआवेदन की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2020 रखी गई है और आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू हुई है ।

योग्य  व इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि का इंतजार ना करते हुए जल्द से जल्द राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2020 के लिए आवेदन करें , आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जा रहे हैं  , इस भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़े ।

आवेदन rajasthan patwari recruitment official website  https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ से करना होगा ।

राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको इस पोस्ट में दी गई है ।

RSMSSB Patwari Vacancy 2020 Notification 

राजस्थान में पटवारी बनने का सपना देखने वाले अभ्यर्थियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड  ने राजस्थान पटवारी  भर्ती 2020 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार पटवारी भर्ती के 4222 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं  भर्ती के लिए आवेदन आपको अपनी SSO आईडी से करना होगा और भर्ती से जुड़ी  समस्त जानकारी  इस पोस्ट में दी गई है  और राजस्थान पटवारी भर्ती के ऑफिशल नोटिफिकेशन का डाउनलोड लिंक नीचे दिया है वहां से आप डाउनलोड कर सकते हैं राजस्थान पटवारी और राजस्थान के किसी भी सरकारी नौकरी की सूचना सबसे पहले आपको इसी साइट पर मिलेगी इसीलिए हमसे जुड़े रहे ।

rsmssb patwari exam date

 Download RSMSSB Patwari Notification CLICK HERE 

RSMSSB Patwari Education Qualification

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा राजस्थान पटवारी भर्ती के पदों पर आवेदन के लिए निम्न शैक्षणिक योग्यताएं रखी है रखी गई है –

1. Graduation – राजस्थान पटवारी भर्ती के लिए पहले शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास थी लेकिन इस बार राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण से ग्रेजुएशन स्नातक कर दी है,  इस बार पटवारी भर्ती 2020 के आवेदन करने के लिए आवेदन कर्ता का ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना आवश्यक है तथा जो इस वर्ष ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में वह भी इस भर्ती के लिए आवेदन के पात्र है वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

2. Deploma in Computer science – इस भर्ती का आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का RS-CIT उत्तीर्ण  या किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर में डिप्लोमा या डिग्री  होना जरूरी है । 

3. राजस्थानी संस्कृति व हिंदी लेखन की सामान्य जानकारी होना आवश्यक है ।

RSMSSB Patwari Recruitment 2020 Age Limit information

Rajasthan Patwari Recruitment 2020  के लिए आयु संबंधी सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच है जिस अभ्यार्थी की आयु 18 वर्ष से अधिक व 40 वर्ष से कम हो वह इस पटवारी भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है , साथ ही SC/ST/OBC व आरक्षित वर्ग के अंतर्गत आने अभ्यार्थियों को आयु में 5 वर्ष की अतिरिक्त छूट देने का प्रावधान है व सभी वर्गों की महिलाओं के लिए आवेदन में आयु  संबंधी 5 वर्षों की छूट का प्रावधान है व आरक्षित वर्ग के अंतर्गत आने वाली महिला अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की आयु में छूट दी  जाएगी है ।

RSMSSB Patwari application fees

         सामान्य वर्ग (GEN) = ₹450 

        अन्य पिछड़ा वर्ग  (OBC) = ₹350 

        आरक्षित वर्ग (SC/ST) = ₹250

RSMSSB Patwari application form

राजस्थान पटवारी भर्ती 2020 के आवेदन के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है ऐसे में आप इस भर्ती के लिए आवेदन किसी ई- मित्रऔर मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से कर सकते हैं , परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड नेट बैंकिंग आदि के द्वारा किया जाएगा । 

RSMSSB Patwari Recruitment 2020 Selection Process

राजस्थान राज्य की पटवारी भर्ती में सफल होने के लिए अभ्यर्थी को दो चरणों से गुजरना सबसे पहले राजस्थान पटवारी का मुख्य एग्जाम होगा जो लिखित में होगा जो एग्जाम 300 नंबर का होगा जिसमें बहु वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे उसके बाद अभ्यर्थी का इंटरव्यू लिया जाएगा दोनों चरणों में सफल होने वाले हैं व्यक्ति को फाइनल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा इन सब चरणों के बाद अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा ।

RSMSSB Patwari Recruitment 2020 Important Document.

पटवारी भर्ती के उम्मीदवारों को अपने आवेदन के साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्रों / दस्तावेजों की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी जमा करनी चाहिए :-

  1.  शैक्षिक योग्यता (8 वीं, 10 वीं, 12 वीं की अंकतालिका लागू हो सकती है) ।
  1. RS-CIT व कंप्यूटर शिक्षा संबंधी प्रमाण पत्रप्रमाण पत्र । 
  1.  दो राजपत्रित अधिकारियों से या संबंधित संस्थान से चरित्र प्रमाणपत्र का संचालन ।
  1.  एससी / एसटी / ओबीसी (एनसीएल) से संबंधित लोगों के जाति प्रमाण पत्र । 
  1. पीडब्ल्यूडी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) । 
  1. ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) । 
  1. सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किए गए पहचान प्रमाण पत्र (केवल ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए) । 
  1. आधार कार्ड । 
  1. हाल ही में खिंची गई  पासपोर्ट आकार की तस्वीर

Rajasthan Patwari Recruitment 2020 last date

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2020 थी जिसे अब बढ़ा दिया गया है अब पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की  नई अंतिम तिथि 24 फरवरी 2020 है ।

राजस्थान की किसी भी सरकारी भर्ती की जानकारी सबसे पहले प्राप्त करने के लिए हमारे Whatsapp Group को ज्वाइन करें ।

RSMSSB Patwari Salary Details

राजस्थान पटवारी भर्ती मैं चयनित किए गए अभ्यर्थियों की मासिक वेतन 20200 /-  रुपए होगा जो 2400 ग्रेड पे पर आधारित होगा ।

RSMSSB Patwari Vacancy 2020 पद का नाम व संख्या 

राजस्थान पटवारी – पदों की संख्या 4222

Patwari Exam date and Exam schedule

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा 2020 का शेड्यूल जारी कर दिया है इसके अनुसार पटवारी भर्ती  की परीक्षा 2021 में आयोजित की जाएगी यह भर्ती परीक्षा दिनांक 10 जनवरी 2021 व 17 जनवरी 2021 और 24 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी इससे संबंधित समस्त जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें ।  

Rajasthan Patwari Vacancy details

RAJASTHAN SUBORDINATE AND MINISTERIAL SERVICE SELECTION BOARD

RSMSSB Patwari Recruitment 2020

Application Fee :-

General – 450 /-

OBC – 350 /-

SC/ST – 250/-

Age Limit (as on 01-01-2020) :-

RSMSSB Patwari Age Limit – 20 – 40 years

Qualification :- 

RSMSSB Patwari Qualificaion – Graduaction + Deploma in computer

Vacancy Details :-

अनुसूचित क्षेत्र -570 

गैर अनुसूचित क्षेत्र 3637              Total – 4222 Posts

 Important Dates :-

 Application starts date -20/01/2020

 Last dates – 26/02/2020

Important Links :-

Apply Online – Click here

Notification –  Download now

Official site – Click here

       

Frequently Asked Questions About Indian Air Force Recruitment 2020. 

1. Rajasthan patwari recruitment official website?
ans: 
https://rsmssb.rajasthan.gov.in/

2. Rajasthan patwari department konsa hai ?

ans: Rajasthan Subordinate and Ministerial Service Selection Board.

3. Rajasthan patwari recruitment last date to apply ?

ans: 26 febuary

4. rsmssb recruitment patwari criteria ?

ans: Greducation and basic computer cource cartificate.

5. Indian Air Force ke liye salary kitni hogi ?
ans: 20,800 /-

6. rsmssb patwari exam कब होगा ?

ans: 10 january se 24 january tak.

5. Rajasthan patwari के Admit cardकब जारी होंगे ?

ans: पटवारी भर्ती के एडमिट कार्ड से संबंधित कोई भी अधिका आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है , लेकिन जैसे  ही कोई सूचना मिलती है तो इस पोस्ट में अपडेट कर दी जाएगी ।

प्रतिदिन  राजस्थान में होने वाली नवीनतम भर्तियों की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट बुकमार्क करें या  daily विजिट करते रहे । धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *