Rajasthan Sochalya list 2022 | शौचालय की लिस्ट राजस्थान

sochalay list 2022 | rajasthan sochalay list kaise dekhen | शौचालय लिस्ट कैसे चेक करें | शौचालय की लिस्ट राजस्थान | प्रधानमंत्री शौचालय लिस्ट कैसे देखें | Sochalay List 2021 Rajasthan | पीएम शौचालय लिस्ट राजस्थान 2022

Pradhan Mantri Sochalay Yojana 2022

भारत के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेन्दरमोदी की के सत्ता में आते ही 2014 में 

स्वच्छ भारत मिशन योजना क्या है ?

Pradhan Mantri Sochalay Yojana New List 2022 

शौचालय निर्माण के लिए आवश्यक पात्रता –

शौचालय निर्माण के लिए आवेदन कैसे करें?

शौचालय का ऑनलाइन कैसे करें?

SOCHALAY FUND LIST 2022 RAJASTHAN

शौचालय सूची में अपना नाम कैसे देखें 2022 ?

SBM (Sanitation Beneficiaries) Area-wise अपने SBM (स्वच्छता लाभार्थियों) क्षेत्रवार के बारे में जानें –

शौचालय लिस्ट में नाम कैसे चेक करें? 

शौचालय लिस्ट में नाम देखने की पूरी प्रक्रिया इस  प्रकार से है :-

  • सबसे पहले लाभार्थी को राजस्थान जन सूचना पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको एस बी एम (शौचालय लाभार्थी) क्षेत्र वार (SBM Area Wise) पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने जिला अनुसार लिस्ट ओपन हो जाएगी इसमें आपको अपने जिले के सामने अधिक जानकारी पर क्लिक करना है। 
  • अब आपके सामने पंचायत समिति वार लिस्ट दिखाई देगी, इसमें आपको अपने पंचायत समिति के सामने ग्राम पंचायत विस्तार ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • और इसके बाद आपको अपने ग्राम पंचायत के सामने ग्रामवार विस्तार ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • अब आपको उस ग्राम पंचायत के सभी गांव की लिस्ट दिखाई देगी जिसमें आपको अपने गांव के सामने अधिक जानकारी पर क्लिक करना है। 
पीएम शौचालय योजना, पीएम शौचालय योजना लिस्ट/सूची, पीएम शौचालय लिस्ट राजस्थान, राजस्थान शौचालय लिस्ट 2022
  • अब फाइनली आपके सामने उस ग्राम के सभी लाभार्थियों की सूची आ जाएगी।  जिसमे आपको अपना नाम, पिता या पति का नाम, राशि, भुगतान तिथि, बैंक का नाम और बैंक खाता संख्या दिखाई देगी। 
  • इस प्रकार आप अपना नाम प्रधान मंत्री शौचालय योजना सूची राजस्थान में देख सकते हैं। अगर आपका नाम इस लिस्ट में आया है तो आपको 12 हजार रुपए का लाभ आपके बैंक खाते में भेज दिया जाएगा। 
  • राजस्थान जन सूचना पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट → https://jansoochna.rajasthan.gov.in है। 
Rajasthan New Sauchalay List 2022 Kaise Dekhe ? | शौचालय लिस्ट को मोबाइल में देखने का तरीका  

शौचालय की राशि कैसे प्राप्त करें ?

FAQ | राजस्थान में स्वच्छ भारत योजना के तहत शौचालय का निर्माण कैसे करें ?

1. मैं शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन कहां कर सकता हूं ?

Ans:  अगर आप स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय योजना के लाभार्थी है तो आप अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं लेकिन सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप अपना आवेदन आपके क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी के पास जमा करें। 

2. शौचालय के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट कौन-कौन से हैं ?

Ans: शौचालय के लिए आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड इत्यादि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

2. शौचालय प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं ?

Ans: शौचालय निर्माण होने के बाद ग्राम विकास अधिकारी ही प्रमाण पत्र बनाएगा , आपको यह भी बता दे की इस योजना के लिए किसी भी प्रकार के प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होती है।

3. शौचालय का पैसा कितना आता है ?

Ans: शौचालय के निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा ₹12000 दिए जाते हैं जो रुपए सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते हैं। 

4. शौचालय बनवाने के लिए किससे सम्पर्क करें ?

Ans: शौचालय सूची में अपना नाम जुड़वाने का सबसे बेहतर तरीका तो यही है कि आप अपने क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी से संपर्क करें और उनके पास आवश्यक डॉक्यूमेंट जमा कर दे। 

5. राजस्थान जन सूचना पोर्टल की ऑफिशल साइट कौन सी है ?

Ans: राजस्थान जन सूचना पोर्टल की ऑफिशल साइट राजस्थान जन सूचना पोर्टल है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *