कला शिक्षा पाठ योजना रंगोली | Kala shiksha Lesson Plan Hindi

विद्यालय का नाम

कक्षा – 6           वर्ग –           कालांश – 

दिनांक –            वार –          विषय – कला शिक्षा

प्रकरण – रंगोली                    समय

 

चित्रकला पाठ योजना, kala shiksha paath yojna, hindi lesson plan


पाठ विश्लेषण :-

  1. इस पाठ से छात्र रंगोली बनाने की कला से परिचित होंगे ।

  2. इस अध्याय में विभिन्न प्रकार की रंगोली के बारे में बताया गया है ।

  3. छात्र त्योहारों वह विभिन्न पर्वों पर रंगोली बना सकेंगे ।

सामान्य उद्देश्य :-

  1. छात्र विषय वस्तु का प्रत्यास्मरण कर सकेंगे ।

  2. छात्र रंगोली के प्रयोग के बारे में जान सकेंगे ।

  3. पाठ श्रवण में मनोयोग , पूर्वक सुनने की क्षमताओं का विकास करना । 

  4. छात्रों में कल्पना शक्ति का विकास करना ।

  5. छात्रों को रंगोली के प्रयोग के साथ मौखिक अभिव्यक्ति का विकास करना ।

विशिष्ट उद्देश्य :-

  1. छात्र अपने घर में रंगोली बनाने में निपुण हो सकेंगे ।

  2. छात्र विद्यालय के उत्सव ने रंगोली बना सकेंगे ।

  3. छात्र विभिन्न प्रकार की रंगोली प्रतियोगिता में रुचि लेंगे ।

सामान्य सहायक शिक्षण सामग्री :– 

  1. श्वेत वर्तिका 

  2. लपेट फलक 

  3. चित्र 

  4. चार्ट्स 

  5. संकेतक

  6. गुलाल

  7. रंग

  8. कागज , पेंसिल , कैंची 

  9. अन्य कक्षा कक्ष शिक्षण में उपयोगी सहायक सामग्री ।

 

अनुदेशात्मक सामग्री  –  विषय से संबंधित चार्ट

पूर्व ज्ञान परीक्षण – छात्र अध्यापक विद्यार्थियों के पूर्व ज्ञान हेतु निम्नलिखित प्रश्न पूछेंगी |

छात्राध्यापक क्रिया

छात्र क्रिया

1. हमारे देश को कैसा देश कहा जाता है  ?

त्योहारों का देश

2. किसी त्योहार के आने से पूर्व क्या किया जाता है ?

घरों की साफ-सफाई व सजावट की जाती है

3. घर के आंगन को कैसे सजाया जाता है ?

रंगोली बनाकर

4. रंगोली कैसे बनाई जाती है ? 

समस्यात्मक प्रश्न

 

उद्देश्य कथन :– 

अच्छा बच्चों ! आज हम रंगोली बनाने के बारे में विस्तार से अध्ययन करेंगे ।

प्रस्तुतीकरण :– 

छात्र अध्यापक व्याख्यान विधि व चार्ट के माध्यम से कक्षा में अपना पाठ प्रस्तुत करेंगी ।

शिक्षण बिंदु

छात्र अध्यापक क्रियाएं

छात्र क्रियाएं

मूल्यांकन

रंगोली बनाने की प्रायोजना

विकासात्मक प्रश्न :-

1. घर के आंगन को सजाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?

2. रंगोली किस प्रकार बनाई जाती है ?

छात्राध्यापक कथन :-

विभिन्न त्योहार एवं शुभ अवसरों पर आंगन को रंगोली से सजाया जाता है दक्षिण भारत में आज भी घरों के आंगन में प्रतिदिन रंगोली बनाने की परंपरा है । त्योहारों एवं उत्सव के अवसर पर प्रत्येक दिन नई रंगोली बनाई जाती है ।

छात्र ध्यानपूर्वक सुनेंगे व समझेंगे ।

रंगोली का

समस्यात्मक

छात्र ध्यान पूर्वक सुनेंगे व समझने का प्रयास करेंगे ।

1. रंगोली कब बनाई जाती है ?

विकासात्मक प्रश्न :-

1. रंगोली बनाने की कितनी विधियां हैं ? 

2. मुक्त हस्त से रंगोली कैसे बनाई जाती है ? 

दो , मुक्तहस्त एवं स्टैंसिल

समस्यात्मक

2. दक्षिण भारत में रंगोली से संबंधित कौन सी परंपरा प्रचलित है ?

छात्राध्यापक कथन :- 

मुक्त हस्त से रंगोली बनाने के लिए विभिन्न रंगों का उपयोग अपनी कल्पनाओं के अनुसार किया जाता है । इसमें अन्य किसी साधन या उपकरण का उपयोग रंगोली बनाने के लिए नहीं किया जाता है । मुक्त हस्त रंगोली अपनी इच्छा के अनुसार अलग-अलग डिजाइन ओं से भरी जाती है ।

छात्र ध्यानपूर्वक सुनेंगे व अपनी अभ्यास पुस्तिका में लिखेंगे ।

3. मुक्त हस्त रंगोली कैसे बनाई जाती है ?

 

पुनरावृत्ति :-

  1. रंगोली कब बनाई जाती है ?

  2. रंगोली बनाने की कौन-कौन सी विधियां हैं ?

  3. कागज पर तीन प्रकार की रंगोली बनाइए ?

 

गृहकार्य :-

  1. रंगोली बनाना क्यों आवश्यक है ?

  2. अपने घर के आंगन में रंगोली बनाइए ।

❖ यह भी देखें ヅ

1. कोलाज बनाना सीखें ( कला शिक्षा का लेसन प्लान )

2. खेल- खेल में भाग ( गणित लेसन प्लान )

3. संख्याएं कक्षा 2 के लिए ( गणित लेसन प्लान )

4. रंगोली पाठ योजना ( कला शिक्षा का लेसन प्लान )

5. झांसी की रानी पाठ योजना ( हिंदी पाठ योजना )

6. क्रिया ( हिंदी पाठ योजना )

7. प्रदूषण के दुष्प्रभाव ( पर्यावरण पाठ योजना )

8. प्रत्यय ( हिंदी पाठ योजना )

9. उपसर्ग ( हिंदी पाठ योजना )

10. अपना देश ( हिंदी पाठ योजना )

11. मैं सड़क हूं ( हिंदी पाठ योजना )

12. खेलों का महत्व ( हिंदी पाठ योजना )

13. संज्ञा ( हिंदी पाठ योजना )

14. जागो आया समय सुबह का ( हिंदी पाठ योजना )

15. A Thirsty Crow ( English Lesson Plan )

16. वचन पाठ योजना ( हिंदी पाठ योजना )

17. संख्याएं ( गणित लेसन प्लान )

18. पर्यावरण विषय के लिए चार्ट

19. क्रियात्मक अनुसंधान डायरी

20. पाठ्यपुस्तक विश्लेषण

Rangoli hindi Lesson Plan के बारे में :-

यह Lesson plan कला शिक्षा विषय के रंगोली टॉपिक पर पाठ योजना है जिसमें रंगोली के बारे में विस्तार से बताया गया है जो कला शिक्षा के Lesson plan को सर्च कर रहे विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित होगा इस बनाने का एकमात्र उद्देश्य यह है कि लेसन प्लान कैसे बनाया जाता है ? इसके बारे में एक उदाहरण प्रस्तुत करना बाकी आप इसमें दिनांक , कक्षा , विद्यालय… वह आप अपने हिसाब से बदल सकते हैं और आप चाहे कोई अन्य भी अन्य टॉपिक पर लेसन प्लान बनाए लेकिन कोशिश कीजिए कि लेसन प्लान का फॉर्मेट यही रहे । यह लेसन प्लान मांडने लेसन प्लान के रूप में भी काम में लिया जा सकता है क्योकि रंगोली को ही मांडना कहा जाता है।

Download kala shiksha rangoli Lesson Plan PDF in Hindi

कला शिक्षा के Lesson Plan को डाउनलोड करने निचे दिए गए download button पर क्लिक करें।
Download रंगोली कला शिक्षा लेसन प्लान

लेसन प्लान क्यों जरूरी है ?

जब आप शिक्षण से संबंधित कोई भी कोर्स D.El.Ed , B.EL.ED. , B.P.ED. , DPE , B.ED. आदि करते हो तो पूरे सत्र के दौरान आपको Lesson plan बनाने पर खास ध्यान दिया जाता है क्योंकि Lesson plan कक्षा शिक्षण प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है कक्षा शिक्षण से पूर्व की तैयारी का विषय है , एक अच्छे लेसन प्लान के प्रयोग से कक्षा शिक्षण की प्रक्रिया को गुणवत्तापूर्ण बनाया जा सकता है। इसमें पाठ पढ़ाने से पहले शिक्षक द्वारा यह तय किया जाता है कि वह कक्षा में किस शिक्षण विधि का प्रयोग करेगा तथा कौन सी शिक्षण विधि इस पाठ के लिए उपयोगी है और पाठ से पाठ्यपुस्तक के अलावा कौन सी जानकारी है जो उस पाठ से संबंधित है तो उसे भी शामिल किया जाता है जिससे विद्यार्थियों को नवीन ज्ञान को प्राप्ति होती है।

पाठ योजना क्यों तैयार करें ? संक्षिप्त में

1. प्रभावी शिक्षण के लिए एक सुसंगत ढांचा तैयार करना जिसे पढ़ाने से पूर्व एक तैयारी के रूप में लिया जा सकता है।
2. इससे शिक्षण को एक व्यवस्थित रूप प्रदान किया जाता है।
3. यह शिक्षण को प्रभावी ढंग से करवाने हेतु उपयोगी है।
4. इसके प्रयोग से कक्षा शिक्षण से पूर्व उपयुक्त शिक्षण विधि का चयन किया जा सकता है।
5. यह सिलेबस पाठयक्रम को व्यवस्थित रूप देता है, इसके उपयोग से शिक्षण नियत अवधि में पूर्ण हो जाता है।
6. पाठ पढ़ाते समय शिक्षक में आत्मविश्वास का संचार करता है।
7. भविष्य की योजना तैयार करने में उपयोगी आधार प्रदान करता है।
8. कक्षा में विद्यार्थियों की शारीरिक एवं मानसिक विभिन्नता को ध्यान में रखते हुए कैसे शिक्षण करवाया जाए इसके लिए सहायक है।
9. एक प्रमाण है कि शिक्षक ने पढ़ाने के लिए उचित औऱ पर्याप्त प्रयास किए हैं।

एक अच्छी पाठ योजना के चरण :-

1. पाठ विश्लेषण
2. सामान्य उद्देश्य
3. विशिष्ट उद्देश्य
4. सहायक सामग्री
5. अनुदेशात्मक सामग्री
6. शिक्षण विधि
7. पूर्व ज्ञान परीक्षण
8. उद्देश्य कथन
9. प्रस्तुतीकरण
10. श्यामपट्ट कार्य
11. मूल्यांकन
12. पुनरावृत्ति
13. गृहकार्य


SarkaariExam.in आपके लिए और भी विषय के लेसन प्लान उपलब्ध करवाती है इसलिए हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे व्हाट्सप्प समूह को ज्वाइन करें Join Rojgar Samachar Live

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *