[ Latest ] Reet Document Verification List in Hindi | तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती में आवश्यक डॉक्यूमेंट की लिस्ट

तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2021 में आवश्यक डॉक्यूमेंट की लिस्ट

राजस्थान सरकार से बेरोजगारों को काफी इन्तजार करवाने के बाद आख़िरकार Reet भर्ती का आयोजन भी करवाया और जल्द ही Reet bharti 2021 का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है। इस रीट परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के लिए सरकार ने 3rd Grade Teacher bharti की विज्ञप्ति जारी की है, जिसमें वह रीट लेवल 1 और रीट लेवल 2 के लिए 31000 पदों पर शिक्षकों की भर्ती करेगी इसमें रीट लेवल 1 में कक्षा एक से पांचवीं तक के शिक्षकों के लिए 17000 पद होंगे और रीट लेवल 2 में 15000 पदों पर भर्ती करेगी। Reet Bharti 2021 की Counselling में भाग लेने वाले अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों को नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट को तैयार कर लेना चाहिए और Reet 2021-22 की Counselling के लिए apply करना चाहिए। new update – Reet Level 2 रद्द कर दिया है। 

तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि कौनसी है ?

अभी लेटेस्ट जानकारी के अनुसार तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 09 फरवरी घोषित की गई है अभ्यर्थियों को 09 फरवरी से पहले रीट भर्ती की काउंसलिंग के लिए अप्लाई करना होगा नहीं तो वह इस भर्ती से वंचित हो जाए जाएंगे।

What is the Rajasthan 3rd Grade Bharti Documents Verification Last date ?

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा Reet भर्ती के कॉउंसलिंग के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के अंतिम तिथि 09 फरवरी घोषित की है , और अंतिम तिथि को बढ़ाने से सम्बंधित अभी तक कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है लेकिन जैसे ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या राजस्थान के शिक्षा मंत्री जी द्वारा कोई सूचना दी जाती तो यहा अपडेट किया जाएगा। राजस्थान तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती में अब कॉउंसिल का कार्य किया रहा है काउंसलिंग का कार्य होते ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रोसेस में सबसे पहले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का कार्य किया जाएगा।

Documents required for Rajasthan Third Grade Teacher vacancy 2021

राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए मैं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आवश्यक सारे डॉक्यूमेंट की सूची इस पोस्ट में दी गई है , नीचे दिए गए सभी डॉक्यूमेंट के 2-3 सेट तैयार कर ले ताकि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के कॉउंसलिंग में डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के दौरान अपने सारे डॉक्यूमेंट तैयार हो और आप निश्चित हो सके।
नोट – इन सभी दस्तावेजो की 3-4 कॉपी करवा के रखे तथा 3-4 सेट बना लेवे।

Reet Level 1  Important Document Verification List

1. मूल आवेदन पत्र

2. 10 वी की मार्कशीट

3. 10 वी का प्रमाणपत्र 

4. 12 वी की मार्कशीट

5. 12 वी का प्रमाणपत्र

6. BSTC की मार्कशीट ( दोनो साल की )

7. BSTC का प्रमाणपत्र

8. BSTC का Character Certificate ( चरित्र प्रमाण पत्र )

9. BSTC में प्रवेश तिथि का प्रमाण पत्र

10. REET 2017 का प्रमाण पत्र – 

11. REET 2021 का प्रमाण पत्र

12. जाती प्रमाण पत्र

13. मूल निवास प्रमाण पत्र

14. चरित्र प्रमाण पत्र

15. स्काउट प्रमाण पत्र

16. अविवाहित/विवाहित शपत पत्र, (विवाहित होने का प्रमाण पत्र)

17. घोषणा पत्र ( निर्धारित प्रारूप में)

18. शपथ पत्र ( निर्धारित प्रारूप में)

19. पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफ़िकेट (जोइनिंग ऑर्डर के बाद)

20. बैंक डायरी की कॉपी

21. हैल्थ सर्टिफिकेट (जोइनिंग ऑर्डर के बाद)

Reet Level 2 Document list for Verification Process 

1. मूल आवेदन पत्र

2. 10 वी की मार्कशीट

3. 10 वी का प्रमाणपत्र 

4. 12 वी की मार्कशीट

5. 12 वी का प्रमाणपत्र

6. Bed की मार्कशीट ( दोनो साल की )

7. Bed का प्रमाणपत्र

8. Bed का Character Certificate ( चरित्र प्रमाण पत्र )

9. Bed में प्रवेश तिथि का प्रमाण पत्र

10. REET 2017 का प्रमाण पत्र 

11. REET 2021 का प्रमाण पत्र

12. जाती प्रमाण पत्र

13. मूल निवास प्रमाण पत्र

14. चरित्र प्रमाण पत्र

15. स्काउट प्रमाण पत्र

16. अविवाहित/विवाहित शपत पत्र, (विवाहित होने का प्रमाण पत्र)

17. घोषणा पत्र ( निर्धारित प्रारूप में)

18. शपथ पत्र (निर्धारित प्रारूप में)

19. पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफ़िकेट (जोइनिंग ऑर्डर के बाद)

20. बैंक डायरी की कॉपी

21. हैल्थ सर्टिफिकेट (जोइनिंग ऑर्डर के बाद)

Note – हैल्थ सर्टिफिकेट और पुलिश वेरिफिकेशन सर्टिफ़िकेट Latest चाहिए पुराना नहीं चलेगा।

Reet bharti रद्द होगी या नहीं ? Reet से जुड़ी महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए यंहा क्लिक करें। 

Rajasthan Third Grad salary after joining

रीट में अच्छे नंबरों से पास हुए कई अभ्यर्थियों के मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि तृतीय श्रेणी अध्यापक बनने के बाद उनकी पहली सैलरी कितनी होगी ? तो हम हम आपको बता दें कि वर्तमान में राजस्थान में 3rd Grade Teacher की सैलरी Rs. 23,700 (basic pay + grade pay)  रुपए मासिक है।

Important Links For REET Document Verification Process

Reet official webste Link – 
BOARD OF SECONDARY EDUCATION, RAJASTHAN, AJMER websie link – https://rajeduboard.rajasthan.gov.in
शिक्षा समाचार राजस्थान व्हाट्सएप ग्रुप – join 

Rajasthan Third Grade Teacher vacancy 2021 Counseling Document Verification FAQ –

1. तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2021 के आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि कौन सी है ?
उत्तर – तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती े२०२१क लिए आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि ९फरवरी है जिसे अभी तक आगे नहीं बढ़ाया है जैसे ही कोई अन्य सूचना मिलती है अंतिम तिथि बढ़ाने को लेकर यहां पर अपडेट कर दी जाएगी।
2. अगर कैंडिडेट राजस्थान से ना हो तो उसे अपने राज्य के डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करवाना होगा ?
उत्तर – हां, अभ्यर्थी अगर राजस्थान से न होकर किसी अन्य राज्य से हैं तो उसे अपने राज्य के डोकोमेंट का वेरिफिकेशन करवाना होगा। 
 3. क्या तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती में पदों को बढ़ाया जाएगा ?
 उत्तर – इस भर्ती के लिए पद बढ़ाने से संबंधित अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने नई रीट भर्ती 2022 की घोषणा की है जिसमें जो कुल 20,000 पदों रीट भर्ती का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *