सहायक सामग्री :-
-
श्वेत वर्तिका
-
लपेट फलक
-
चित्र
-
चार्ट्स
-
संकेतक
-
अन्य कक्षा कक्ष शिक्षण में उपयोगी सहायक सामग्री ।
शिक्षण विधि :-
संख्या संख्या प्रकरण का अध्ययन व्याख्यान विधि प्रश्नोत्तर विधि के द्वारा करवाया जाएगा ।
पूर्व ज्ञान :-
विद्यार्थी संध्या के बारे में तथा इसके उपयोग के बारे में सामान्य जानकारी रखते हैं ।
उद्देश्य कथन :-
अच्छा बच्चों ! आज हम संख्या के बारे में विस्तार से अध्ययन करेंगे ।
प्रस्तुतीकरण :-
मौन वाचन-
छात्राध्यापक सभी विद्यार्थियों को मौन वाचन करने का निर्देश देगा एवं स्वय कक्षा में निरीक्षण का कार्य करेगा ।
श्यामपट्ट कार्य-
संज्ञा की परिभाषा वस्तु स्थानीय नाम को संज्ञा कहते हैं संज्ञा के प्रकार 3 नाम संज्ञा के नाम व्यक्तिवाचक जातिवाचक भाववाचक रवि व्यक्तिवाचक शहर जातिवाचक सुंदरता
विश्लेषण प्रश्न-
संज्ञा किसे कहते हैं संज्ञा विकारी है या अविकारी संज्ञा के कितने प्रकार हैं विद्यालय में कौन सी संज्ञा है
मूल्यांकन प्रश्न-
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1.किसी व्यक्ति वस्तु या स्थान के नाम को क्या कहते हैं ?
-
संज्ञा
-
सर्वनाम
-
विशेषण
-
क्रिया ( )
2.संज्ञा के कितने प्रकार हैं ?
-
4
-
2
-
5
-
3 ( )
सत्य / असत्य बताइए-
1.राम मैं जातिवाचक संज्ञा है । ( सत्य / असत्य )
2.समुदाय में व्यक्तिवाचक संज्ञा है । ( सत्य / असत्य )
अति लघुत्तरात्मक प्रश्न-
1.संज्ञा की परिभाषा को उदाहरण सहित समझाइए ।
गृह कार्य-
1.व्यक्तिवाचक संज्ञा के 5 उदाहरण लिखिए ।
❖ यह भी देखें ヅ
1. कोलाज बनाना सीखें ( कला शिक्षा का लेसन प्लान )
2. खेल- खेल में भाग ( गणित लेसन प्लान )
3. संख्याएं कक्षा 2 के लिए ( गणित लेसन प्लान )
4. रंगोली पाठ योजना ( कला शिक्षा का लेसन प्लान )
5. झांसी की रानी पाठ योजना ( हिंदी पाठ योजना )
7. प्रदूषण के दुष्प्रभाव ( पर्यावरण पाठ योजना )
8. प्रत्यय ( हिंदी पाठ योजना )
10. अपना देश ( हिंदी पाठ योजना )
11. मैं सड़क हूं ( हिंदी पाठ योजना )
12. खेलों का महत्व ( हिंदी पाठ योजना )
13. संज्ञा ( हिंदी पाठ योजना )
14. जागो आया समय सुबह का ( हिंदी पाठ योजना )
15. A Thirsty Crow ( English Lesson Plan )
16. वचन पाठ योजना ( हिंदी पाठ योजना )
17. संख्याएं ( गणित लेसन प्लान )
18. पर्यावरण विषय के लिए चार्ट