संज्ञा पाठ योजना | Hindi Lesson Plan pdf | Lesson Plan In Hindi For B.Ed/D.El.Ed

विद्यालय का नाम

कक्षा – 6           वर्ग –       कालांश – 

दिनांक –            वार –    विषय – हिन्दी

प्रकरण – संज्ञा                 समय

संज्ञा लेसन प्लान , sangya hindi lesson plan

क्रम संख्या

शिक्षण उद्देश्य 

अपेक्षित व्यवहार परिवर्तन

1.

2.

3.

4.

5.

6.

ज्ञानात्मक 

अवबोध 

ज्ञानोपयोग 

अभिरुचि

अभिवर्ती

कौशल

  1. विद्यार्थी संज्ञा के बारे में प्रत्यास्मरण कर सकेंगे ।

  2. विद्यार्थी संज्ञा के बारे में प्रत्याभिज्ञान कर सकेंगे ।

  1. विद्यार्थी संज्ञा से संबंधित तथ्यों का वर्गीकरण कर सकेंगे ।

  2. विद्यार्थी संज्ञा के बारे में व्याख्या कर सकेंगे ।

  1. विद्यार्थी संज्ञा का दैनिक जीवन में उपयोग कर सकेंगे ।

  2. विद्यार्थी संज्ञा से संबंधित ज्ञान का उपयोग उच्च अध्ययन में कर सकेंगे ।

  1. विद्यार्थी संज्ञा के बारे में रुचि ले सकेंगे ।

  2. विद्यार्थी संज्ञा के उपयोग के बारे  में रुचि ले सकेंगे ।

  1. विद्यार्थी संज्ञा के पक्षियों के प्रति सामान्य दृष्टिकोण रखते हैं ।

  2. विद्यार्थी संज्ञा के बारे में सामान्य जानकारी रखते हैं ।

  1. विद्यार्थी संज्ञा से संबंधित ज्ञान में कुशलता अर्जित कर सकेंगे ।

  2. विद्यार्थी संज्ञा से संबंधित उच्च स्वरा – बलाघात एवं आरोह – अवरोह का प्रयोग कर शुद्ध वाचन कर सकेंगे।

सहायक सामग्री :-

  1. श्वेत वर्तिका 

  2. लपेट फलक 

  3. चित्र 

  4. चार्ट्स 

  5. संकेतक 

  6. अन्य कक्षा कक्ष शिक्षण में उपयोगी सहायक सामग्री ।

शिक्षण विधि :-

संख्या संख्या प्रकरण का अध्ययन व्याख्यान विधि प्रश्नोत्तर विधि के द्वारा करवाया जाएगा ।

पूर्व ज्ञान :-

विद्यार्थी संध्या के बारे में तथा इसके उपयोग के बारे में सामान्य जानकारी रखते हैं ।

क्र. स.

छात्राध्यापक क्रिया 

छात्र क्रिया

1.

2.

3.

4.

दिल्ली किस देश की राजधानी है ?

भारत के राष्ट्रीय पशु का क्या नाम है ?

बाघ शब्द हिंदी में इसका उदाहरण है ?

संज्ञा के बारे में आप क्या जानते हैं ?

भारत की

बाघ

संज्ञा

समस्यात्मक

उद्देश्य कथन :-

अच्छा बच्चों ! आज हम संख्या के बारे में विस्तार से अध्ययन करेंगे ।

प्रस्तुतीकरण :-

शिक्षण बिंदु 

छात्राध्यापक क्रिया

छात्र क्रिया

श्यामपट्ट कार्य

संज्ञा

आदर्श वाचन छात्राध्यापक बच्चों के समक्ष गद्यांश का उतार-चढ़ाव विराम चिन्ह का प्रयोग करते हुए वाचन करेगा ।

अनुकरण वाचन

छात्राध्यापक छात्रों को पाठ के अनुकरण वाचन का निर्देश देगा ।

अशुद्धि निवारण

छात्राध्यापक छात्रों को उच्चारित अशुद्ध शब्दों को छात्रों की सहायता से शुद्ध करवाएगा

बौद्ध प्रश्न एक संज्ञा किसे कहते हैं

संज्ञा के कितने संज्ञा कितने प्रकार की होती है श्याम में कौन सी संज्ञा है मित्रता में कौन सी संज्ञा है

विद्यार्थी

ध्यानपूर्वक 

सुनेंगे

विद्यार्थी अनुकरण वाचन करेंगे ।

विद्यार्थी शुद्ध उच्चारण करेंगे नाम वस्तु उस स्थान को 3 व्यक्तिवाचक भाववाचक

मौन वाचन-

छात्राध्यापक सभी विद्यार्थियों को मौन वाचन करने का निर्देश देगा एवं स्वय कक्षा में निरीक्षण का कार्य करेगा ।

श्यामपट्ट कार्य-

संज्ञा की परिभाषा वस्तु स्थानीय नाम को संज्ञा कहते हैं संज्ञा के प्रकार 3 नाम संज्ञा के नाम व्यक्तिवाचक जातिवाचक भाववाचक रवि व्यक्तिवाचक शहर जातिवाचक सुंदरता

विश्लेषण प्रश्न-

संज्ञा किसे कहते हैं संज्ञा विकारी है या अविकारी संज्ञा के कितने प्रकार हैं विद्यालय में कौन सी संज्ञा है

मूल्यांकन प्रश्न-

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

1.किसी व्यक्ति वस्तु या स्थान के नाम को क्या कहते हैं ?

  1. संज्ञा 

  2. सर्वनाम 

  3. विशेषण 

  4. क्रिया ( )

2.संज्ञा के कितने प्रकार हैं ?

  1. 2

  2. 5

  3. 3 ( )

सत्य / असत्य बताइए-

1.राम मैं जातिवाचक संज्ञा है । ( सत्य / असत्य )

2.समुदाय में व्यक्तिवाचक संज्ञा है । ( सत्य / असत्य )

अति लघुत्तरात्मक प्रश्न-

1.संज्ञा की परिभाषा को उदाहरण सहित समझाइए ।

गृह कार्य-

1.व्यक्तिवाचक संज्ञा के 5 उदाहरण लिखिए ।


❖ यह भी देखें ヅ

1. कोलाज बनाना सीखें ( कला शिक्षा का लेसन प्लान )

2. खेल- खेल में भाग ( गणित लेसन प्लान )

3. संख्याएं कक्षा 2 के लिए ( गणित लेसन प्लान )

4. रंगोली पाठ योजना ( कला शिक्षा का लेसन प्लान )

5. झांसी की रानी पाठ योजना ( हिंदी पाठ योजना )

6. क्रिया ( हिंदी पाठ योजना )

7. प्रदूषण के दुष्प्रभाव ( पर्यावरण पाठ योजना )

8. प्रत्यय ( हिंदी पाठ योजना )

9. उपसर्ग ( हिंदी पाठ योजना )

10. अपना देश ( हिंदी पाठ योजना )

11. मैं सड़क हूं ( हिंदी पाठ योजना )

12. खेलों का महत्व ( हिंदी पाठ योजना )

13. संज्ञा ( हिंदी पाठ योजना )

14. जागो आया समय सुबह का ( हिंदी पाठ योजना )

15. A Thirsty Crow ( English Lesson Plan )

16. वचन पाठ योजना ( हिंदी पाठ योजना )

17. संख्याएं ( गणित लेसन प्लान )

18. पर्यावरण विषय के लिए चार्ट

19. क्रियात्मक अनुसंधान डायरी

20. पाठ्यपुस्तक विश्लेषण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *