भारत की सबसे लोकप्रिय बैक सेवा State Bank of India / SBI में 8500 पदों के लिए Apperentice अपरेंटिस की भर्ती के लिए Notification निकाला है , जिसके लिये आप 20 नवंम्बर से आवेदन कर सकते है । इस भर्ती में आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष रखी गई है , व इसके लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करे तो आपके पास Graduation की डिग्री कम से कम होनी चाहिए , इसके आवेदन 20 नवंम्बर 2020 से 10 दिसम्बर 2020 तक जारी रहेंगे और इस भर्ती से सम्बंधित ऑफिशियल नोटीफिकेशन को आप निचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते है….
What is SBI Apprentice job / means about SBI Apprentice
जब आप एक Apperentice भर्ती के बाते ने सुनते हैं तो आपके मन मे सवाल जरूर आता होगा कि Apperentice होता क्या हैं ?
तो हम आपको बता दे की Apperentice का अर्थ होता है प्रशिक्षण ।
SBI में आपका चयन एक Trenny के तोर पर किया जायेगा जिनमे आपके ट्रेनिंग समय में आपको नौकरी में तौर – तरीके को सीखना होगा ।
Qualifications for SBI apprentice
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास ग्रेजुएट , पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री व कंप्यूटर डिप्लोमा होना चाहिए ।
SBI Apperentices Bharti Age Limit information
एसबीआई अपरेंटिस के आवेदन करने के लिए आदेवनकर्ता की न्युनतम आयु 20 वर्ष व आधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए . आयु गणना 31अक्टूबर 2020 को आधार मानकर की जायेगी ।
Salary of SBI Apperentice / SBI Apperentice का वेतन कितना होता हें ?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के apprentice के लिए निर्धारित वेतन 5200 से लेकर 20200 /- रूपए प्रतिमाह है ।
SBI Apprentice Recruitment notification
एसबीआई ने उस भर्ती का नोटिफिकेशन 19 नवंबर को जारी किया है इस नोटिफिकेशन के अनुसार उस भर्ती के लिए 8500 पद है और इस प्रक्रिया में चयन होने के बाद प्रशिक्षित को प्रशिक्षित ट्रेंनिंग प्रक्रिया 3 साल की होगी यह आवेदन प्रक्रिया पूरे भारत के लिए है और इस Vacancy में राजस्थान के लिए 720 पद निर्धारित है ।
Download notification click here
SBI Apprentice Recruitment 2020 syllabus
• परीक्षा प्रणाली – ऑनलाइन लिखित परीक्षा
• Reasoning ability and computer aptitude -25
• Quantitative aptitude-25 questions
• General English-25 questions
• General financial awareness -25 questions
SBI Apprentice Recruitment Apply Online Application Form
इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है इच्छुक अभ्यर्थी को एसबीआई की ऑफिशियल साइट पर जाकर अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा ।
आवेदन शुल्क:
• सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस – 300/- रुपए
• SC / ST / PWD – NIL
SBI Apprentice Post Detail SBI Apprentice Last Date
• ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि 20 नवंबर 2020 है
• ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि : 10 दिसंबर 2020
SBI Apprentice Accepted cut off
एसबीआई apprentice भर्ती की कट ऑफ देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाना होगा फिर रिजल्ट पर क्लिक करके आपने रोल नंबर व आवश्यक जानकारी भर कर देख सकते है ।
SBI Apprentice Previous Year Paper
- computer Aptitude – click here
- Reasoning Ability – click here
- General English –click here
- General Awareness –click here
- Apprentice Financial Awareness – click here
Important links
- SBI Official site
- download notification here