New Vacancy in SASTRA SEEMA BAL (SSB) Recruitment 2020

Post Name :- SSB constable Recruitment / सहस्त्र सीमा बाल एसएसबी कॉन्स्टेबल भर्ती 2020
Total Posts :- 1522 Various posts ( ड्राइवर , वेटर , कुक , लैब असिस्टेंट , क्लीनर , कारपेंटर , गार्डनर , प्लम्बर आदि )
Ministry of Home Affairs ने Sashastra Seema Bal (SSB) के 1522 पदों के लिया आवेदन मांगे है ओर इस भर्ती का ऑफिशियल नोटीफिकेशन भी एसएसबी की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिया है उस website का link और notification का link इस वेबसाइट पर मिल जाएगा जहां पर जाकर इस भर्ती के बारे में आप विस्तृत जानकारी ले सकते है । एसएसबी कांस्टेबल के आवेदन के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीवार की आयु सीमा 18 25 वर्ष है जो अलग–अलग पदों के लिए अलग –अलग है और आयु की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी इसके लिए आवेदन अंतिम तिथि 27 दिसंबर 2020 है व इससे पहले किया जा सकता है ।
पात्रता, चयन प्रक्रिया, परीक्षा शुल्क, आवेदन लिंक, अधिसूचना लिंक आदि की जानकारी इस पोस्ट में मिल जाएगी ।
SSB Constable Recruitment 2020 Notification
सहस्त्र सीमा बल के कॉन्स्टेबल भर्ती का ऑफिशल नोटिफिकेशन गृह विभाग ने हाल ही में जारी किया है आप इस भर्ती का ऑफिशियल नोटीफिकेशन इस वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है
SSB Constable Recruitment 2020 Education Qualification
एसएसबी ने विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग रखी है जैसे एसएसबी कांस्टेबल के आवेदन के लिए आपका किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है और अन्य पदों के लिए भी शैक्षिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण ही है और संबंधित ट्रेड से आईटीआई प्रमाण पत्र होना जरूरी है और वहीकल ड्राइवर के पदों के लिए भी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण व हेवी व्हीकल ड्राइवर लाइसेंस होना चाहिए ।
SSB Constable Recruitment 2020 Age Limit information
Ministry of Home Affairs ने Sashastra Seema Bal (SSB) में आवेदन करने के लिए निम्न आयु संबंधी criteria है –
SSB Constable भर्ती के लिए आवेदन कर्ता की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए और आयु की गणना 1 जनवरी 2022 के अनुसार की जाएगी उसके अलावा आरक्षित को वर्ग आयु संबंधित छूट नियमानुसार दी जाएगी ।
Constable ( ड्राइवर ) : 21 से 27 वर्ष
Constable (पशु चिकित्सा ) : 18 से 25 वर्ष
Constable (लेब असिस्टेंट ) : 18 से 25 वर्ष
Constable (कारपेंटर प्लंबर ) : 18 से 25 वर्ष
Constable (अन्य ) : 18 से 23 वर्ष
SSB Constable Recruitment 2020 Syllabus and Selection Process
SSB constable के पद पर चयनित होने के लिए अभ्यर्थी का सर्वप्रथम शारीरिक परीक्षण होगा और उसके बाद शारीरिक परीक्षण में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए योग्य माना जायेगा फिर लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा व उसके योग्यताओं ( स्किल्स ) का परीक्षण किया जाएगा जैसे ड्राइवर के लिए ड्राइवर की योग्यता और अभ्यर्थी जिस भी अभ्यर्थी ने जिस फील्ड में आईटीआई की है उस फील्ड से संबंधित अभ्यर्थी की योग्यता को परखा जाएगा और उन सब में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण होगा व इन सब के अंकों को मिलाकर एक अंतिम परिणाम निकाला जाएगा जिसमें मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को सफल माना जाएगा।
SSB Constable Salary Details
सातवें वेतन आयोग के अनुसार एसएसबी कांस्टेबल की तनख्वाह लेवल 3 – 21700-69100 /- रुपए प्रतिमाह की सैलरी दी जाएगी
SSB Constable Recruitment 2020 Application Fees
SSB कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन का शुल्क निम्न प्रकार से है –
⦁ सामान्य वर्ग (GEN) = ₹100
⦁ अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) = ₹100
⦁ आरक्षित वर्ग (SC/ST) = ₹0
⦁ महिला (Femail) = ₹0
SSB Constable Recruitment 2020 last date
सशस्त्र सीमा बलद्वारा 8 अगस्त 2020 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था जिसमे एसएसबी कांस्टेबल के विभिन्न पदों की भर्ती की जानकारी दी गई थी फिर आवेदन की निर्धारित तिथि को आगे बढ़ाया गया है अब इसके आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2020 है इसलिए जल्द से जल्द एसएसबी कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कर दे ।
राजस्थान की किसी भी सरकारी भर्ती की जानकारी सबसे पहले प्राप्त करने के लिए हमारे Whatsapp Group को ज्वाइन करें ।
SSB Constable Recruitment Precious Years Paper
coming soon (stay connected)
SSB Constable Recruitment useful information
Shastra Seema Bal (SSB) , Ministry of Home Affairs |
SSB Constable Recruitment 2020 |
Application Fee :- General – 100 /- OBC – 100 /- EWS – 100 /- SC/ST – 0 /- Femail – 0 /- |
Age Limit (as on 01-01-2021) :- SSB Constable – 18 – 27 Years Diffrent in various posts. |
Qualification :- SSB Constable (10th + ITI) SSB Constable Driver – 10th + Heavy Driving Licence |
Vacancy Details :- Total – 1522 Posts |
Important Dates :- Application starts date -10/08/2020 Last dates – 20/012/2020 |
Important Links :- Apply Online – Click here Notification – Download now Official site – Click here |
Frequently Asked Questions About SSB Constable Recruitment . राजस्थान वनपाल और वन रक्षक भर्ती के बारे अक्सर पूछे वाले जाने सवाल : –
1. SSB Constable kitni salary kiti hai?
ans: 21700-69100 /- रुपए प्रतिमाह ।
2. SSB Constable ka exam kab hoga ?
ans: iske bare me Abhi koi Official News nahi aai hai.
3. SSB Constable ki Application fees kitni hai ?
and: Gen/Obc/Ews = 100 rupay or Sc/St/Femail = 0 rupay
4. SSB Constable ki vacancy me total post kitne hai ?
ans: 1522
5. SSB Constable me age limit kitni hai ?
ans: 18 to 27 years
Latest Government jobs you might be interested in
1.SBI Apprentice Recruitment 2020 |SBI apprentice post-2020 notification | SBI Apprentice Bharti 2020 – 8500 पदों के लिए आवेदन
2. [Updated] Rajasthan Forest Guard Recruitment 2020 / वन पाल और वन रक्षक के 1128 पदों पर भर्ती
3.शैक्षिक समाचार राजस्थान Whats app group link