current affairs जैसा की हम सभी जानते हैं, सामान्यज्ञान या सामान्य अध्ययन अधिकतर प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी और निर्णायक माना जाता है. चुकी इस सेक्शन के कोइ निश्चित दायरा न होने के कारण, प्रतियोगियों को इसमें काफी कठनाई का सामना करना पड़ता है. इन्हें ध्यान में रखते हुए टीम एडुडोज ने जनरल नॉलेज के अंतर्गत पूछे जाने वाले अति महत्त्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह ऑनलाइन प्रस्तुत किया है. इन ऑनलाइन टेस्ट का मकसद आपकी कमियों को मापना नहीं है. ये ऑनलाइन टेस्ट आपको एक अबसर देता है अपने कमजोर सेक्शन को उजागर कर उसपर और अधिक ध्यान देने का.
एडुडोज सामान्यज्ञान ऑनलाइन टेस्ट में वेसे प्रश्नों का संग्रह है जिनके पूछे जाने की संभावना किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में होती है. यहाँ प्रत्येक टॉपिक में कई टेस्ट क्विज दिए गये हैं, जिनकी तैयारी किसी भी सामान्यज्ञान या सामान्य जानकारी की परीक्षा के लिए बेहद जरूरी हैं.
यदि आप GK Subhash Charan Sir WhatsApp Group Link 2023 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करना चाहते हैं. तो हमने GK Subhash Charan Sir WhatsApp Group Link 2023 व्हाट्सएप ग्रुप लिंक ऊपर उपलब्ध करवा दी है. आप ऊपर दिए गए लिंक से कोई भी एक व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त आप इन व्हाट्सएप ग्रुप को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं. जिससे कि उन्हें भी राजस्थान से जुड़ी समस्त भर्तियों की लेटेस्ट अपडेट समय से मिलती रहे. इन व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से हम राजस्थान की सभी लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स की अपडेट, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, आंसर की, सिलेबस और एग्जाम पैटर्न सहित सभी जानकारी उपलब्ध करवाते हैं.
GK Subhash Charan Sir WhatsApp Group Link 2023
fail
Results
#1. सूर्य की सतह का लगभग तापमान कितना है ?
#2. सवाना घास के मैदान किस महाद्वीप में है ?
#3. किस संविधान संशोधन द्वारा पंचायती राज व्यवस्था लागू की गयी थी ?
#4. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सोटें कितनी है ?
#5. प्रोटोन की खोज किसने की थी ?
#6. भारत का प्रथम परमाणु बिजलीघर स्थापित किया गया था ?
#7. गौतम बुद्ध द्वारा देह त्याग की घटना को बोद्ध धर्म में क्या कहा गया है ?
#8. भारतीय संविधान में वर्णित मौलिक कर्तव्य किस देश के संविधान से लिया गया हैं ?
#9. सिकंदर ने भारत पर कब आक्रमण किया था ?
#10. भारत के राष्ट्रीय विकास परिषद का अध्यक्ष कौन होता है ?
#11. समुद्री जल में लवण की औसत मात्रा होती है ?